ETV Bharat / state

छात्र संगठन समाचार प्रकाशित कर छात्रों को कर रहे भ्रमित: एसपी बंसल

तकनीकी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता शैक्षणिक एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रोफेसर कुलभूषण चंदेल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में किसी भी प्रकार की फीस बढ़ाना विद्यार्थियों के साथ अन्याय है. उन्होंने कहा कि छात्र संगठन आए दिन समाचार प्रकाशित करके आम विद्यार्थियों को भ्रमित कर रहे हैं.

photo
फोटो
author img

By

Published : May 23, 2021, 4:19 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने पिछले तीन साल में किसी भी प्रकार की कोई फीस या शुल्क बढ़ौतरी नहीं की है. जब से तकनीकी विश्वविद्यालय ने अपने परिसर में आठ विषयों की कक्षाएं शुरू की है, तब से लेकर अभी तक कोई फीस नहीं बढ़ाई गई है. तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रोफेसर कुलभूषण चंदेल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में किसी भी प्रकार की फीस बढ़ाना विद्यार्थियों के साथ अन्याय है.

आम विद्यार्थियों को किया जा रहा भ्रमित

उन्होंने कहा कि छात्र संगठन आए दिन समाचार प्रकाशित करके आम विद्यार्थियों को भ्रमित कर रहे हैं. लेकिन तकनीकी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने किसी भी प्रकार की कोई अतिरिक्त ट्यूशन फीस बढ़ाने का फैसला नहीं लिया है. जहां तक छात्र संगठन पीजी विषयों के विद्यार्थियों की ट्यूशन फीस के अलावा अन्य शुल्क को माफ करने की मांग उठा रही है, तो यह मामला इसी महीने प्रस्तावित तकनीकी विश्वविद्यालय के शासक मंडल की बैठक में रखा जाएगा है.

विद्यार्थियों के हित में तकनीकी विश्वविद्यालय प्रबंधन

शासक मंडल की बैठक में चर्चा के बाद ही इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय प्रबंधन हमेशा विद्यार्थियों के हित में फैसला लेता है. कोरोना के इस दौर में किसी भी प्रकार का शुल्क बढ़ाना तर्क संगत नहीं है.

बीओजी के समक्ष रखा जाएगा मामला

तकनीकी विवि के कुलपति प्रोफेसर एसपी बंसल ने कहा कि विश्वविद्यालय हर समय विद्यार्थियों के हित में संवेदनशील रहा है. वैश्विक कोरोना महामारी के इस दौर में किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं बढ़ाया गया है. छात्र संगठनों द्वारा उठाए गए पीजी कक्षाओं के ट्यूशन फीस के अलावा अन्य शुल्क को माफ करने का मामला उनके संज्ञान में आया है. तकनीकी विश्वविद्यालय की बीओजी की बैठक में सभी सदस्यों के समक्ष यह मामला रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- सफाई कर्मियों के जज्बे को सलाम, जान की परवाह किए बगैर कर रहे संक्रमित शवों का दाह संस्‍कार

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने पिछले तीन साल में किसी भी प्रकार की कोई फीस या शुल्क बढ़ौतरी नहीं की है. जब से तकनीकी विश्वविद्यालय ने अपने परिसर में आठ विषयों की कक्षाएं शुरू की है, तब से लेकर अभी तक कोई फीस नहीं बढ़ाई गई है. तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रोफेसर कुलभूषण चंदेल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में किसी भी प्रकार की फीस बढ़ाना विद्यार्थियों के साथ अन्याय है.

आम विद्यार्थियों को किया जा रहा भ्रमित

उन्होंने कहा कि छात्र संगठन आए दिन समाचार प्रकाशित करके आम विद्यार्थियों को भ्रमित कर रहे हैं. लेकिन तकनीकी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने किसी भी प्रकार की कोई अतिरिक्त ट्यूशन फीस बढ़ाने का फैसला नहीं लिया है. जहां तक छात्र संगठन पीजी विषयों के विद्यार्थियों की ट्यूशन फीस के अलावा अन्य शुल्क को माफ करने की मांग उठा रही है, तो यह मामला इसी महीने प्रस्तावित तकनीकी विश्वविद्यालय के शासक मंडल की बैठक में रखा जाएगा है.

विद्यार्थियों के हित में तकनीकी विश्वविद्यालय प्रबंधन

शासक मंडल की बैठक में चर्चा के बाद ही इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय प्रबंधन हमेशा विद्यार्थियों के हित में फैसला लेता है. कोरोना के इस दौर में किसी भी प्रकार का शुल्क बढ़ाना तर्क संगत नहीं है.

बीओजी के समक्ष रखा जाएगा मामला

तकनीकी विवि के कुलपति प्रोफेसर एसपी बंसल ने कहा कि विश्वविद्यालय हर समय विद्यार्थियों के हित में संवेदनशील रहा है. वैश्विक कोरोना महामारी के इस दौर में किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं बढ़ाया गया है. छात्र संगठनों द्वारा उठाए गए पीजी कक्षाओं के ट्यूशन फीस के अलावा अन्य शुल्क को माफ करने का मामला उनके संज्ञान में आया है. तकनीकी विश्वविद्यालय की बीओजी की बैठक में सभी सदस्यों के समक्ष यह मामला रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- सफाई कर्मियों के जज्बे को सलाम, जान की परवाह किए बगैर कर रहे संक्रमित शवों का दाह संस्‍कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.