ETV Bharat / state

भोरंज में बनेगी प्रदेश की दूसरी कंप्यूटरीकृत पेयजल योजना, पानी की किल्लत से मिलेगी राहत

author img

By

Published : Jun 16, 2020, 5:29 PM IST

हमीरपुर के भोरंज उपमंडल के मालियां सधरियाण में प्रदेश की दूसरी कंप्यूटरीकृत पेयजल योजना स्वीकृत हुई है. इस पेयजल योजना पर 12 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च होंगे. इस योजना से क्षेत्र के 67 गावों के लोगों की प्यास बुझेगी.

drinking water scheme
कंप्यूटरीकृत पेयजल योजना

भोरंज: जिला हमीरपुर के भोरंज उपमंडल के मालियां सधरियाण में प्रदेश की दूसरी कंप्यूटरीकृत पेयजल योजना स्वीकृत हुई है. इस पेयजल योजना पर 12 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च होंगे. इस योजना से क्षेत्र के 67 गावों के लोगों की प्यास बुझेगी.

गौरतलब है कि गर्मियों में भोरंज विधानसभा क्षेत्र में पानी की किल्लत हो जाती थी, जिसके लिए मेवा बमसन लगवालती कंप्यूटरीकृत पेयजल योजना बनी थी, लेकिन कई बार ये परियोजना भी बंद हो जाती है. इसके चलते अब मालियां सधरियाण पेयजल योजना का नवीनीकरण होगा और टकौता, भ्याड़ समेत पांच पानी के टैंक बनकर तैयार होंगे. पेयजल योजना की पुरानी मशीनरी, पंप हाउस से लेकर सभी पुरानी पाइपों को बदला जाएगा.

जल शक्ति विभाग भोरंज को इस पेयजल योजना को लेकर मंजूरी मिलने के साथ बजट भी स्वीकृत हो गया है. कोरोना महामारी के चलते जल शक्ति विभाग इस योजना को जल्द शुरू करने जा रहा है. बता दें प्रदेश की पहली कंप्यूटरीकृत पेयजल योजना बमसन लगवालती है. इस योजना में ब्यास से पीने का पानी लिफ्ट कर इन टैंकों में डाला जाएगा और यहां से पीने का पानी लोगों के घरों को सप्लाई किया जाएगा.

जल शक्ति विभाग भोरंज के सहायक अभियंता अजय वर्मा ने इसकी पुष्टि की है. वहीं, अधिशाषी अभियंता ओपी भारद्वाज ने कहा कि पेयजल योजना का काम शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा. टेंडर प्रक्रिया हो गई है. शीघ्र का अवार्ड कर काम शुरू हो जाएगा. उधर कमलेश कुमारी, विधायक भोरंज विधानसभा क्षेत्र ने बताया कि भोरंज में गर्मियों में पीने के पानी को लेकर समस्या रहती थी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस समस्या को लेकर पेयजल योजना का प्रस्ताव जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के माध्यम भेजा था. अब प्रदेश की दूसरी कंप्यूटरीकृत योजना भी हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र में बनेगी. इससे अब गर्मियों में पीने के पानी की समस्या से निजात मिलेगी.

भोरंज: जिला हमीरपुर के भोरंज उपमंडल के मालियां सधरियाण में प्रदेश की दूसरी कंप्यूटरीकृत पेयजल योजना स्वीकृत हुई है. इस पेयजल योजना पर 12 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च होंगे. इस योजना से क्षेत्र के 67 गावों के लोगों की प्यास बुझेगी.

गौरतलब है कि गर्मियों में भोरंज विधानसभा क्षेत्र में पानी की किल्लत हो जाती थी, जिसके लिए मेवा बमसन लगवालती कंप्यूटरीकृत पेयजल योजना बनी थी, लेकिन कई बार ये परियोजना भी बंद हो जाती है. इसके चलते अब मालियां सधरियाण पेयजल योजना का नवीनीकरण होगा और टकौता, भ्याड़ समेत पांच पानी के टैंक बनकर तैयार होंगे. पेयजल योजना की पुरानी मशीनरी, पंप हाउस से लेकर सभी पुरानी पाइपों को बदला जाएगा.

जल शक्ति विभाग भोरंज को इस पेयजल योजना को लेकर मंजूरी मिलने के साथ बजट भी स्वीकृत हो गया है. कोरोना महामारी के चलते जल शक्ति विभाग इस योजना को जल्द शुरू करने जा रहा है. बता दें प्रदेश की पहली कंप्यूटरीकृत पेयजल योजना बमसन लगवालती है. इस योजना में ब्यास से पीने का पानी लिफ्ट कर इन टैंकों में डाला जाएगा और यहां से पीने का पानी लोगों के घरों को सप्लाई किया जाएगा.

जल शक्ति विभाग भोरंज के सहायक अभियंता अजय वर्मा ने इसकी पुष्टि की है. वहीं, अधिशाषी अभियंता ओपी भारद्वाज ने कहा कि पेयजल योजना का काम शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा. टेंडर प्रक्रिया हो गई है. शीघ्र का अवार्ड कर काम शुरू हो जाएगा. उधर कमलेश कुमारी, विधायक भोरंज विधानसभा क्षेत्र ने बताया कि भोरंज में गर्मियों में पीने के पानी को लेकर समस्या रहती थी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस समस्या को लेकर पेयजल योजना का प्रस्ताव जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के माध्यम भेजा था. अब प्रदेश की दूसरी कंप्यूटरीकृत योजना भी हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र में बनेगी. इससे अब गर्मियों में पीने के पानी की समस्या से निजात मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.