ETV Bharat / state

Bhoranj Woman Brutality Case: भोरंज महिला बर्बरता मामला, पीड़िता का बयान कोर्ट में दर्ज, प्रतिभा सिंह ने की कार्रवाई की मांग

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में विवाहित महिला के बाल काटने और मुंह काला कर गांव में घुमाने के मामले में शनिवार को कोर्ट में पीड़िता का बयान दर्ज करवाया गया. बता दें, पुलिस ने सास समेत 5 लोगों पांच लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, सांसद प्रतिभा सिंह ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर... (Hamirpur Crime News) (Bhoranj woman brutality case )

Bhoranj woman brutality case
भोरंज बर्बरता मामले में पीड़िता का बयान दर्ज
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 10:58 PM IST

हमीरपुर: हमीरपुर जिले के भोरंज में महिला की बर्बर पिटाई के मामले में शनिवार को कोर्ट में पीड़िता का बयान दर्ज कराया गया. मामले में भोरंज थाना में शुक्रवार को केस दर्ज किया गया था और पांच लोगों को इसमें नामजद किया गया. बता दें, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा था. वहीं, पीड़िता महिला की सास समेत पांच लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि 31 अगस्त को पीड़िता की सांस समेत पांच लोगों ने महिला के बाल काट कर मुंह काला करके गांव भर में घुमा-घुमा कर पीटा. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.

दरअसल, पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि जब वह 31 अगस्त को अपने घर में पहुंची तो राजो देवी, केसरी देवी और रमेश चंद इनके घर आए. महिला ने कहा कि उसकी सास आशा देवी इस दौरान घर पर ही मौजूद थी. उसके सास और घर पर आए अन्य लोगों ने उसके साथ लड़ाई झगड़ा शुरू किया और उसकी पिटाई भी की. पीड़िता ने कहा कि उसकी सास ने उसको पकड़ा और कैंची से इसके बाल काट दिए. यही नहीं इसके मुंह पर कालिख पोत दी. सास आशा देवी और राजो देवी ने दुपट्टे से पीड़िता को बांधा और गांव में घुमाने ले गई. इस दौरान पीड़ित के गांव के ही एक अन्य व्यक्ति प्रताप सिंह ने पीड़िता को रास्ते में रोक कर थप्पड़ मारा. मामले में भोरंज थाना में केस दर्ज होने के बाद शनिवार को पुलिस ने कोर्ट में पीड़िता के बयान दर्ज करवाए हैं.

मामले में गहनता से की जा रही है छानबीन: एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा का कहना है कि शनिवार को पीड़ित महिला के बयान कोर्ट में दर्ज करवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में गहनता से और निष्पक्षता से छानबीन की जा रही है. बता दें, इस घटना की चारों ओर निंदा हो रही है और इस कृत्य के लिए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग आम लोग और विभिन्न संगठन कर रहे हैं. भाजपा इस मामले को लेकर सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को घेर रही है तो वहीं कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी इस घटना को दुखद और देवभूमि के लिए शर्मसार करने वाला करार दिया है.

प्रतिभा सिंह ने की दोषियों को सजा देने की मांग: सांसद प्रतिभा सिंह ने कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने को कहा हैं. प्रतिभा सिंह ने कहा कि महिलाओं के साथ इस प्रकार की कोई भी घटना किसी भी सभ्य समाज के लिए अभिशाप है, जो किसी भी स्तर पर सहन नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा पीड़ित महिला को पूरा न्याय मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना ने हो इसके लिए जरूरी है कि इस घटना में संलिप्त सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा मिले.


ये भी पढ़ें: Himachal: भोरंज महिला बर्बरता मामले में सास समेत 5 गिरफ्तार, पीड़िता ने किया बड़ा खुलासा

हमीरपुर: हमीरपुर जिले के भोरंज में महिला की बर्बर पिटाई के मामले में शनिवार को कोर्ट में पीड़िता का बयान दर्ज कराया गया. मामले में भोरंज थाना में शुक्रवार को केस दर्ज किया गया था और पांच लोगों को इसमें नामजद किया गया. बता दें, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा था. वहीं, पीड़िता महिला की सास समेत पांच लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि 31 अगस्त को पीड़िता की सांस समेत पांच लोगों ने महिला के बाल काट कर मुंह काला करके गांव भर में घुमा-घुमा कर पीटा. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.

दरअसल, पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि जब वह 31 अगस्त को अपने घर में पहुंची तो राजो देवी, केसरी देवी और रमेश चंद इनके घर आए. महिला ने कहा कि उसकी सास आशा देवी इस दौरान घर पर ही मौजूद थी. उसके सास और घर पर आए अन्य लोगों ने उसके साथ लड़ाई झगड़ा शुरू किया और उसकी पिटाई भी की. पीड़िता ने कहा कि उसकी सास ने उसको पकड़ा और कैंची से इसके बाल काट दिए. यही नहीं इसके मुंह पर कालिख पोत दी. सास आशा देवी और राजो देवी ने दुपट्टे से पीड़िता को बांधा और गांव में घुमाने ले गई. इस दौरान पीड़ित के गांव के ही एक अन्य व्यक्ति प्रताप सिंह ने पीड़िता को रास्ते में रोक कर थप्पड़ मारा. मामले में भोरंज थाना में केस दर्ज होने के बाद शनिवार को पुलिस ने कोर्ट में पीड़िता के बयान दर्ज करवाए हैं.

मामले में गहनता से की जा रही है छानबीन: एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा का कहना है कि शनिवार को पीड़ित महिला के बयान कोर्ट में दर्ज करवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में गहनता से और निष्पक्षता से छानबीन की जा रही है. बता दें, इस घटना की चारों ओर निंदा हो रही है और इस कृत्य के लिए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग आम लोग और विभिन्न संगठन कर रहे हैं. भाजपा इस मामले को लेकर सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को घेर रही है तो वहीं कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी इस घटना को दुखद और देवभूमि के लिए शर्मसार करने वाला करार दिया है.

प्रतिभा सिंह ने की दोषियों को सजा देने की मांग: सांसद प्रतिभा सिंह ने कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने को कहा हैं. प्रतिभा सिंह ने कहा कि महिलाओं के साथ इस प्रकार की कोई भी घटना किसी भी सभ्य समाज के लिए अभिशाप है, जो किसी भी स्तर पर सहन नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा पीड़ित महिला को पूरा न्याय मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना ने हो इसके लिए जरूरी है कि इस घटना में संलिप्त सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा मिले.


ये भी पढ़ें: Himachal: भोरंज महिला बर्बरता मामले में सास समेत 5 गिरफ्तार, पीड़िता ने किया बड़ा खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.