ETV Bharat / state

महिला थाने में पहुंचीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर, ली ये जानकारी - himachal pradesh news

हिमाचल प्रदेश में महिलाओं की प्रताड़ना से जुड़े हुए संवेदनशील मामलों की पड़ताल करने के लिए सोमवार को राज्य महिला आयोग (State Women Commission) की अध्यक्ष डेजी ठाकुर महिला थाना हमीरपुर पहुंचीं. डेजी ठाकुर (Daisy Thakur) ने कहा कि जिला में साइबर क्राइम (Cyber Crime) के मामले सामने आ रहे हैं, जोकि चिंता का विषय है. महिला थाने में महिला शिकायतों पर की गई कार्रवाई, विशेषकर महिला उत्पीड़न, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा और साइबर क्राइम के मामलों के निपटारे की जानकारी ली जा रही है.

State Women Commission President Daisy Thakur wisit Hamirpur Mahila Thana
फोटो.
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 4:55 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में महिलाओं की प्रताड़ना से जुड़े हुए संवेदनशील मामलों की पड़ताल करने के लिए सोमवार को राज्य महिला आयोग (State Women Commission) की अध्यक्ष डेजी ठाकुर महिला थाना हमीरपुर पहुंचीं. थाना में पहुंचकर उन्होंने महिलाओं से जुड़े हुए मामलों पर पुलिस अधिकारियों से विस्तृत बात भी की. हालांकि मामला के संवेदनशील होने पर इसका खुलासा नहीं किया गया.

महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर (Daisy Thakur) ने कहा कि जिले में साइबर क्राइम (Cyber Crime) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जोकि चिंता का विषय है. महिला थाने में महिला शिकायतों पर की गई कार्रवाई, विशेषकर महिला उत्पीड़न, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा और साइबर क्राइम के मामलों के निपटारे की जानकारी ली. इसके साथ ही हमीरपुर जिला में यौन उत्पीड़न जैसे संगीन मामलों पर पुलिस की कार्रवाई की भी जानकारी ली.

इसके बाद महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने वन स्टॉप सेंटर का भी दौरा किया. उन्होंने बताया कि वन स्टॉप सेंटर (One Stop Center) का गठन प्रत्येक जिले में किया गया है, जिसमें महिला उत्पीड़न से पीड़ित महिला जब शिकायत दर्ज करवाती है, तो उसके कुछ दिन रहने की व्यवस्था भी वन स्टॉप सेंटर में की गई है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की एक महत्वकांक्षी योजना के तहत जिला स्तर पर वन स्टॉप सेंटर खोले गए हैं, ताकि प्रताड़ित महिला को छत मिल सके. यहां पर पीड़ित महिला कुछ एक दिनों तक रह सकती है. इस दौरान केंद्र सरकार (Central Government) पीड़ित महला का खर्च वहन करती है. उन्होंने कहा कि यह कहना गलत है कि महिला आयोग सिर्फ महिलाओं की ही सुनता है. महिला आयोग पूरे प्रकरण की जांच करने के बाद सही निर्णय लेता है.

इस दौरान उनके साथ बाल संरक्षण आयोग की राज्य अध्यक्ष वंदना ठाकुर भी मौजूद रहीं. डेजी ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में महिला उत्पीड़न (Female Harassment) के मामले पूरे देश में बढ़े हैं. इसके चलते महिला आयोग ने महिलाओं की मदद के लिए व्हाट्सएप नंबर (Whatsapp Number) भी जारी किया था. अब महिला आयोग प्रदेश के जितने भी पुलिस थाने हैं, वहां का विजिट कर रहा है.

ये भी पढ़ें-नालों में तब्दील हुईं सड़कें, लैंड स्लाइड से अवरुद्ध हुआ सरकाघाट मसेरन मार्ग

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में महिलाओं की प्रताड़ना से जुड़े हुए संवेदनशील मामलों की पड़ताल करने के लिए सोमवार को राज्य महिला आयोग (State Women Commission) की अध्यक्ष डेजी ठाकुर महिला थाना हमीरपुर पहुंचीं. थाना में पहुंचकर उन्होंने महिलाओं से जुड़े हुए मामलों पर पुलिस अधिकारियों से विस्तृत बात भी की. हालांकि मामला के संवेदनशील होने पर इसका खुलासा नहीं किया गया.

महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर (Daisy Thakur) ने कहा कि जिले में साइबर क्राइम (Cyber Crime) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जोकि चिंता का विषय है. महिला थाने में महिला शिकायतों पर की गई कार्रवाई, विशेषकर महिला उत्पीड़न, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा और साइबर क्राइम के मामलों के निपटारे की जानकारी ली. इसके साथ ही हमीरपुर जिला में यौन उत्पीड़न जैसे संगीन मामलों पर पुलिस की कार्रवाई की भी जानकारी ली.

इसके बाद महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने वन स्टॉप सेंटर का भी दौरा किया. उन्होंने बताया कि वन स्टॉप सेंटर (One Stop Center) का गठन प्रत्येक जिले में किया गया है, जिसमें महिला उत्पीड़न से पीड़ित महिला जब शिकायत दर्ज करवाती है, तो उसके कुछ दिन रहने की व्यवस्था भी वन स्टॉप सेंटर में की गई है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की एक महत्वकांक्षी योजना के तहत जिला स्तर पर वन स्टॉप सेंटर खोले गए हैं, ताकि प्रताड़ित महिला को छत मिल सके. यहां पर पीड़ित महिला कुछ एक दिनों तक रह सकती है. इस दौरान केंद्र सरकार (Central Government) पीड़ित महला का खर्च वहन करती है. उन्होंने कहा कि यह कहना गलत है कि महिला आयोग सिर्फ महिलाओं की ही सुनता है. महिला आयोग पूरे प्रकरण की जांच करने के बाद सही निर्णय लेता है.

इस दौरान उनके साथ बाल संरक्षण आयोग की राज्य अध्यक्ष वंदना ठाकुर भी मौजूद रहीं. डेजी ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में महिला उत्पीड़न (Female Harassment) के मामले पूरे देश में बढ़े हैं. इसके चलते महिला आयोग ने महिलाओं की मदद के लिए व्हाट्सएप नंबर (Whatsapp Number) भी जारी किया था. अब महिला आयोग प्रदेश के जितने भी पुलिस थाने हैं, वहां का विजिट कर रहा है.

ये भी पढ़ें-नालों में तब्दील हुईं सड़कें, लैंड स्लाइड से अवरुद्ध हुआ सरकाघाट मसेरन मार्ग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.