हमीरपुरः प्रदेश इंटक की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन रविवार को किया गया. बैठक की अध्यक्षता इंटक प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदीप ने की. बैठक के दौरान विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए. पुरानी पेंशन बहाल करने के साथ ही आउटसोर्स कर्मचारियों और आशा वर्कर को कांट्रेक्ट पर लाने की मांग को लेकर भी प्रस्ताव पारित किए गए. बैठक में विभिन्न जिलों से इंटक के पदाधिकारियों ने इस राज्य स्तरीय बैठक में हिस्सा लिया.
इंटक के प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदीप ने कहा
इंटक के प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदीप ने कहा कि हिमाचल प्रदेश इंटर की 102वीं बैठक रविवार को हमीरपुर में आयोजित हुई है. इस बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि बैठक में मुख्यतः किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित हुआ है. इसके साथ ही अन्य कई मांगे भी उठाई गई हैं.
आगामी चुनावों को लेकर भी प्रस्ताव पारित
आपको बता दें कि बैठक में हिमाचल प्रदेश इंटक के आगामी चुनावों को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया गया. यह निर्णय लिया गया कि चुनावों को लेकर तिथि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदीप ही तय करेंगे. इसके अलावा विभिन्न जिलों में पदाधिकारियों को नियुक्ति भी प्रदान की गई.
ये भी पढ़ें- सेहत के सवाल पर सदन में जोरदार बहस