हमीरपुर: राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन के 100 मीटर फाइनल मुकाबले में हमीरपुर के अरविंद कुमार प्रथम, कांगड़ा के अविनाश द्वितीय और हमीरपुर के संजय तृतीय स्थान पर रहे. हाई जंप में कांगड़ा के विरेंद्र कुमार प्रथम, हमीरपुर के संजीव कुमार द्वितीय और कांगड़ा के शम्मी तृतीय स्थान पर रहे.
मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन हमीरपुर के सचिव सुरजीत कुमार ने कहा कि दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आगाज शनिवार को स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने किया था. रविवार को समापन समारोह में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजयपाल सोहारू ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया. राज्य स्तर पर विजेता रहने वाले प्रतिभागी इंफाल में 9 से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाली 41वीं मास्टर्स एथलेटिक्स की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.
दो दिवसीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 35 प्लस उम्र के करीब 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया. यहां से करीब 40 खिलाड़ियों को 9 से 14 फरवरी तक इंफाल में आयोजित होने वाली 41वीं मास्टर्स एथलेटिक्स की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित किया गया है.