हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के भवनों कर्मचारियों और गाड़ियों का इस्तेमाल कई दूसरे विभाग और प्रशासन ही कर रहा है. हालात ऐसे हैं कि जिन भवनों का उद्घाटन भी नहीं हो पाया है उनका इस्तेमाल भी दूसरे विभागों ने शुरू कर दिया है. सीएमओ कार्यालय हमीरपुर से पिछली तरफ बने काऊ शेड का इस्तेमाल स्वास्थ्य विभाग कर रहा है.
हालात ऐसे हैं कि नगर परिषद इस शेड का निर्माण भी पूरा नहीं कर पाया है. 6 महीने पहले इस शेड का निर्माण किया गया है, जबकि नगर परिषद हमीरपुर के अधिकारियों की मानें तो अभी यहां पर पानी बिजली इत्यादि की व्यवस्था किया जाना बाकी है, लेकिन 6 महीने बीत चुके हैं और यह भवन अब स्वास्थ्य विभाग का स्टोर बना हुआ है.
नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर से जब इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस भवन का कार्य अभी पूरा नहीं किया जा सका है जैसे ही यहां पर तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी यहां पर नगर परिषद अपना कार्य शुरू कर देगी. शेड के निर्माण कार्य पूरा होने और यहां पर कब तक बेसहारा पशुओं को सहारा मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा वह इस वक्त व्यस्त है जिस वजह से अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं.
गौरतलब है कि नगर परिषद हमीरपुर के हर वार्ड में बेसहारा पशुओं की समस्या है, लेकिन इनको आसरा देने के लिए बनाए गए भवन का सही इस्तेमाल ना होने की वजह से सरकार के दावे धरातल पर सही साबित नहीं हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: चमन कपूर का शक्ति प्रदर्शन शुरू, बीजेपी से टिकट के मजबूत दावेदार