नादौन: कोरोना संकट के बीच प्रदेश में ब्लैक फंगस की एंट्री ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. प्रदेश में ब्लैक फंगस से अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है. नादौन शहर के साथ लगते कोहला पंचायात में भी एक युवक की ब्लैक फंगस के चलते मौत हुई है.
जरूरतमंद की सहायता
युवक की मौत से परिवार के लोग काफी परेशान हैं. ऐसे में इस परिवार की मदद के लिए समाज सेवी आगे आए हैं. समाज सेवी ने परिवार के सदस्यों को घर जाकर 11 हजार रुपये नकद राशन की मदद की है. इसके साथ ही आश्वासन दिया है कि आगे भी यदि आवश्यकता होगी तो इस अति निर्धन परिवार की सहायता की जाएगी.
पंचायत प्रधान ने की अपील
बता दें कि 2 दिन पूर्व शिमला में ब्लैक फंगस के कारण 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी. वह घर में इकलौता कमाने वाला था. रेहड़ी पर सब्जी बेचकर परिवार का पेट पाल रहा था. घर में वृद्ध माता, पत्नी, 12 साल की बेटी और 10 साल का बेटा है. वहीं, पंचायत प्रधान निशा देवी व रमेश मेहता सहित ग्रामीणों ने भी इस परिवार की सहायता का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें: स्कूल में शिक्षकों के बुलाने पर 1 जून को बैठक, अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद होगा फैसला