ETV Bharat / state

हमीरपुर-कांगड़ा की सीमा पर स्नेक मैन माथुर धीमान ने पकड़े तीन विशालकाय अजगर, जानें कैसे हुआ रेस्क्यू - Giant Rock Pythons caught in hamirpur border

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा और हमीरपुर बॉर्डर पर 3 विशालकाय अजगर पकड़े गए हैं. यह जिला कांगड़ा के निवासी माथुर धीमान द्वारा पकड़े गए, जो स्नेक मैन के नाम से मशहूर हैं. कांगड़ा और हमीरपुर बॉर्डर पर यह काफी समय से दिखाई दे रहे थे जिससे लोग डरे हुए थे. (Giant Rock Pythons in Himachal)

Giant Rock Pythons in Himachal.
हमीरपुर में पकड़े गए तीन विशालकाय अजगर.
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 3:07 PM IST

Updated : Jan 8, 2023, 3:40 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर और कांगड़ा जिले की सीमा पर स्नेक मैन के नाम से मशहूर जिला कांगड़ा के निवासी माथुर धीमान ने 3 विशालकाय अजगर पकड़े हैं. बताया जा रहा है कि इस इलाके में पिछले कुछ दिनों से यह अजगर दिखाई दे रहे थे, जिस वजह से लोग परेशान थे. लोगों में दहशत का माहौल था और इन अजगर को पकड़ने के लिए स्नेक मैन माथुर धीमान को बुलाया गया था. (Giant Rock Pythons in Himachal) (Giant Rock Pythons caught in hamirpur border)

जानकारी के मुताबिक स्नेक मैन माथुर धीमान मौके पर पहुंचे तो उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर तीनों अजगर पकड़ लिए .यह सभी अजगर एक साथ सड़क पर रेंग रहे थे. एक की लंबाई 13 फीट, दूसरे की 7 और तीसरे की करीब 9 फीट है. इन तीनों को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया है. अजगर देखे जाने पर स्नेक मैन, स्नेक सेवर के नाम से मशहूर आलमपुर निवासी माथुर धीमान को बुलाया गया था. माथुर धीमान डिप्टी रेंजर मनजीत सिंह राणा के साथ लोगों के द्वारा बताई गई जगह पर पहुंचे. यहां पर लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई जिस वजह से तीनों अजगर एक बिल में घुस गए. इसके बाद तीनों को पकड़ने के प्रयास शुरू हुए. (Mathur Dhiman caught 3 Giant Rock Pythons)

करीब 2 घंटे तक चला यह ऑपरेशन- विभाग की टीम के साथ मिलकर माथुर धीमान ने अपने सहयोगियों की मदद से तीनों रॉक पाइथन को बिल से बाहर निकालकर पकड़ा और उन्हें रेस्क्यू करके आबादी से दूर जंगल में छोड़ दिया. धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि एक 7 फीट, दूसरा 9 फीट और तीसरा सबसे लंबा 13 फीट का था. तीनों जहरीले नहीं थे, लेकिन रॉक पाइथन प्रजाति के हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अजगर जंगली जानवरों लोमड़ी, बंदर, कुत्ते व अन्य का शिकार करते हैं. वे अपनी मांसपेशियों से जकड़ कर अपने शिकार का दम घोंट देते हैं. उसके बाद वह अपने शिकार को जिंदा ही निगल जाते हैं. (Rock Pythons caught on border of Hamirpur Kangra)

गंदड़ में पिछले 1 महीने से दिख रहे थे अजगर- सुजानपुर से 10 किलोमीटर दूर कांगड़ा जिले की सीमा में गांव गंदड़ में यह तीन अजगर अक्सर लोगों को दिखाई दे रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि बीते लगभग 1 महीने से इस क्षेत्र में लोगों को 3 बड़े-बड़े अजगर दिखाई दे रहे थे. ग्रामीणों में दहशत का माहौल था, क्योंकि अजगर इतने बड़े-बड़े हैं कि किसी को एक बार जकड़ लें तो वह कभी छूट नहीं पाए. यह अजगर रास्तों और सड़कों पर ही लोगों को आए दिन नजर आते थे. इस वजह से स्कूल में जाने वाले बच्चों को भी खतरा पैदा हो गया था. (Snake man Mathur Dhiman) (Mathur Dhiman of kangra)

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में सूरजपुर के समीप मिला 9 फीट लंबा अजगर, लोगों में दहशत

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर और कांगड़ा जिले की सीमा पर स्नेक मैन के नाम से मशहूर जिला कांगड़ा के निवासी माथुर धीमान ने 3 विशालकाय अजगर पकड़े हैं. बताया जा रहा है कि इस इलाके में पिछले कुछ दिनों से यह अजगर दिखाई दे रहे थे, जिस वजह से लोग परेशान थे. लोगों में दहशत का माहौल था और इन अजगर को पकड़ने के लिए स्नेक मैन माथुर धीमान को बुलाया गया था. (Giant Rock Pythons in Himachal) (Giant Rock Pythons caught in hamirpur border)

जानकारी के मुताबिक स्नेक मैन माथुर धीमान मौके पर पहुंचे तो उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर तीनों अजगर पकड़ लिए .यह सभी अजगर एक साथ सड़क पर रेंग रहे थे. एक की लंबाई 13 फीट, दूसरे की 7 और तीसरे की करीब 9 फीट है. इन तीनों को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया है. अजगर देखे जाने पर स्नेक मैन, स्नेक सेवर के नाम से मशहूर आलमपुर निवासी माथुर धीमान को बुलाया गया था. माथुर धीमान डिप्टी रेंजर मनजीत सिंह राणा के साथ लोगों के द्वारा बताई गई जगह पर पहुंचे. यहां पर लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई जिस वजह से तीनों अजगर एक बिल में घुस गए. इसके बाद तीनों को पकड़ने के प्रयास शुरू हुए. (Mathur Dhiman caught 3 Giant Rock Pythons)

करीब 2 घंटे तक चला यह ऑपरेशन- विभाग की टीम के साथ मिलकर माथुर धीमान ने अपने सहयोगियों की मदद से तीनों रॉक पाइथन को बिल से बाहर निकालकर पकड़ा और उन्हें रेस्क्यू करके आबादी से दूर जंगल में छोड़ दिया. धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि एक 7 फीट, दूसरा 9 फीट और तीसरा सबसे लंबा 13 फीट का था. तीनों जहरीले नहीं थे, लेकिन रॉक पाइथन प्रजाति के हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अजगर जंगली जानवरों लोमड़ी, बंदर, कुत्ते व अन्य का शिकार करते हैं. वे अपनी मांसपेशियों से जकड़ कर अपने शिकार का दम घोंट देते हैं. उसके बाद वह अपने शिकार को जिंदा ही निगल जाते हैं. (Rock Pythons caught on border of Hamirpur Kangra)

गंदड़ में पिछले 1 महीने से दिख रहे थे अजगर- सुजानपुर से 10 किलोमीटर दूर कांगड़ा जिले की सीमा में गांव गंदड़ में यह तीन अजगर अक्सर लोगों को दिखाई दे रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि बीते लगभग 1 महीने से इस क्षेत्र में लोगों को 3 बड़े-बड़े अजगर दिखाई दे रहे थे. ग्रामीणों में दहशत का माहौल था, क्योंकि अजगर इतने बड़े-बड़े हैं कि किसी को एक बार जकड़ लें तो वह कभी छूट नहीं पाए. यह अजगर रास्तों और सड़कों पर ही लोगों को आए दिन नजर आते थे. इस वजह से स्कूल में जाने वाले बच्चों को भी खतरा पैदा हो गया था. (Snake man Mathur Dhiman) (Mathur Dhiman of kangra)

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में सूरजपुर के समीप मिला 9 फीट लंबा अजगर, लोगों में दहशत

Last Updated : Jan 8, 2023, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.