हमीरपुर: बड़सर विधानसभा क्षेत्र की निवासी महिला श्यामो देवी ने अपने बेटे और बहू के खिलाफ उपायुक्त हमीरपुर को शिकायत सौंपी है. शिकायत पत्र में श्यामो देवी ने बेटे और बहू पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. महिला ने शिकायत पत्र में कहा है कि मारपीट की शिकायत बड़सर थाना में भी दर्ज करवाई है. इस दौरान उसका मेडिकल भी करवाया गया था और तीन जगह से उसकी बाजू टूटी है.
महिला श्यामो देवी का कहना है कि 10 साल पहले भी उसके बेटे ने उसका दांत तोड़ दिया था. उसकी शिकायत भी उसने पुलिस थाना बड़सर में करवाई थी. महिला ने अपने बहू और बेटे को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है और इलाज का खर्च भी बेटे और बहू से दिलवाने की गुहार डीसी हमीरपुर से की है.
महिला का कहना है कि वह थाने और पंचायत के कई चक्कर काट चुकी है, लेकिन उसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं, नारी शक्ति सामाजिक संस्था के प्रधान सोमा देवी का कहना है कि उन्हें इस बारे में जानकारी मिली. इस पर महिला के बहू और बेटे से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वह बात सुनने को राजी नहीं हैं. इस मामले में पुलिस ने भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं की है. ऐसे में डीसी हमीरपुर से मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की गई है.
आपको बता दें कि मामले में डीसी हमीरपुर ने पुलिस को नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए हैं. उन्होंने महिला को आश्वासन दिया है कि उनकी शिकायत पर जल्द ही कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: होम क्वारंटाइन में नहीं आ रही लोगों को कोई परेशानी, घर-द्वार पर सामान पहुंचा रहे दुकानदार