ETV Bharat / state

हमीरपुर बस स्टैंड में सीवरेज चैंबर ओवरफ्लो, सड़कों पर फैली गंदगी - Overflow

हमीरपुर बस स्टैंड के बाहर सीवरेज चैंबर ओवरफ्लो हो गया. इस कारण सारी गंदगी सड़कों पर आ गई. बारिश के दौरान अक्सर यहां ऐसा होता है. अधिकारियों का कहना है कि कुछ जगह पर लोगों ने सीवरेज लाइन के साथ घरों के डाउन पाइप कनेक्शन को जोड़ दिया है. इससे यह समस्या आ रही.

Sewerage chamber
सीवरेज चैंबर
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 3:53 PM IST

हमीरपुर : बुधवार को हमीरपुर बस स्टैंड के बाहर सीवरेज चैंबर से गंदगी सड़कों पर बहती दिखाई दी. कुछ देर की बारिश में ही सड़कों पर गंदगी फैल गई, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा. हर साल बरसात के सीजन में शहर के कई हिस्सों में सीवरेज चैंबर बारिश के पानी के कारण ओवरफ्लो हो जाते हैं, जिससे सारी गंदगी सड़कों पर आ जाती है.

वीडियो

नगर परिषद के विभिन्न वार्ड में गलियों के भी यही हालात हैं. जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता नीरज भोगल ने बताया शहर में कुछ लोगों ने सीवरेज लाइन के साथ घरों के डाउन पाइप के कनेक्शन को जोड़ दिया, जिससे बरसात का पानी सीवरेज लाइन में आ रहा है. उन्होंने कहा कि यदि शहर में ऐसा करता हुआ कोई पाया गया तो उसके सिवरेज कनेक्शन को काट दिया जाएगा. अधिशासी अभियंता का कहना है कि ऐसा करने वाले व्यक्ति से एफिडेविट लेने के बाद ही उसके कनेक्शन को बहाल किया जाएगा.

बता दें कि बरसात में शहर भर में यह समस्या आती है. लगभग हर वार्ड में बारिश के बाद सीवरेज के चेंबर ओवरफ्लो होने लगते हैं. जिस कारण गलियों और सड़कों पर गंदगी बहने लगती है. वैश्विक महामारी के दौर में यह चूक लोगों पर भारी पड़ सकती है. अधिकारी हर बार की तरह कार्रवाई करने की बात करके पल्ला झाड़ लेते हैं.

ये भी पढ़ें : कचरा प्रबंधन के तहत मिलने वाली राशि को खर्च नहीं कर पाई पंचायतें, परियोजना अधिकारी ने दिए ये आदेश

हमीरपुर : बुधवार को हमीरपुर बस स्टैंड के बाहर सीवरेज चैंबर से गंदगी सड़कों पर बहती दिखाई दी. कुछ देर की बारिश में ही सड़कों पर गंदगी फैल गई, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा. हर साल बरसात के सीजन में शहर के कई हिस्सों में सीवरेज चैंबर बारिश के पानी के कारण ओवरफ्लो हो जाते हैं, जिससे सारी गंदगी सड़कों पर आ जाती है.

वीडियो

नगर परिषद के विभिन्न वार्ड में गलियों के भी यही हालात हैं. जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता नीरज भोगल ने बताया शहर में कुछ लोगों ने सीवरेज लाइन के साथ घरों के डाउन पाइप के कनेक्शन को जोड़ दिया, जिससे बरसात का पानी सीवरेज लाइन में आ रहा है. उन्होंने कहा कि यदि शहर में ऐसा करता हुआ कोई पाया गया तो उसके सिवरेज कनेक्शन को काट दिया जाएगा. अधिशासी अभियंता का कहना है कि ऐसा करने वाले व्यक्ति से एफिडेविट लेने के बाद ही उसके कनेक्शन को बहाल किया जाएगा.

बता दें कि बरसात में शहर भर में यह समस्या आती है. लगभग हर वार्ड में बारिश के बाद सीवरेज के चेंबर ओवरफ्लो होने लगते हैं. जिस कारण गलियों और सड़कों पर गंदगी बहने लगती है. वैश्विक महामारी के दौर में यह चूक लोगों पर भारी पड़ सकती है. अधिकारी हर बार की तरह कार्रवाई करने की बात करके पल्ला झाड़ लेते हैं.

ये भी पढ़ें : कचरा प्रबंधन के तहत मिलने वाली राशि को खर्च नहीं कर पाई पंचायतें, परियोजना अधिकारी ने दिए ये आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.