हमीरपुर: राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव सुजानपुर की दूसरी संध्या में हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. मुख्यातिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
होली उत्सव के दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों ने मंच पर दूसरी सांस्कृतिक संध्या का आगाज किया और स्थानीय लोगों ने सांस्कृतिक संध्या का भरपूर लुत्फ उठाया.
बता दें कि शनिवार को बारिश के कारण बहुत कम लोग ही मेले में पहुंच पाए थे, लेकिन रविवार को मौसम साफ रहने के कारण दूसरी सांस्कृतिक संध्या का आनंद उठाने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे. करन औजला के मंच पर पहुंचते ही युवाओं ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया.
करन औजला ने अपने प्रसिद्ध गाने गा कर युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया और लोगों का मन जीत लिया. कार्यक्रम के मुख्यातिथि विधायक नरेंद्र ठाकुर ने चौगान में विभिन्न विभागों की ओर से लगाई प्रदर्शनियों का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें:महिला दिवस स्पेशल: पर्यावरण बचाने की अलख जगाती कल्पना ठाकुर