ETV Bharat / state

NIT हमीरपुर में बनेगा दूसरा कोविड केयर सेंटर, सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश - Hamirpur latest news

हमीरपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में सेकेंडरी लेवल का 100 बिस्तर क्षमता का जिला कोविड स्वास्थ्य केंद्र चिह्नित किया गया है.स्वास्थ्य विभाग को यहां पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं. यह कोविड केयर सेंटर जल्द ही काम करना शुरू कर देगा. इस कोविड केयर सेंटर में जरूरत पड़ने पर 200 बिस्तर की अतिरिक्त क्षमता और बढ़ाई जा सकती है.

Second covid Health Center Set Up In NIT hamirpur
फोटो
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 12:20 PM IST

हमीरपुरः कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हमीरपुर जिले में संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कोरोना प्रबंधन को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के बाद से अभी तक जिले में लगभग डेढ़ सौ अतिरिक्त बिस्तरों की क्षमता बढ़ाई जा चुकी है. उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने कहा कि हमीरपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में सेकेंडरी लेवल का 100 बिस्तरों की क्षमता का जिला कोविड स्वास्थ्य केंद्र (डीसीएचसी) चिह्नित किया गया है.

सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए

स्वास्थ्य विभाग को यहां पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं. यह कोविड केयर सेंटर जल्द ही काम करना शुरू कर देगा. इस कोविड केयर सेंटर में जरूरत पड़ने पर 200 बिस्तर की अतिरिक्त क्षमता और बढ़ाई जा सकती है. इस केंद्र के स्थापित हो जाने से कोविड-19 संक्रमितों को उपचार की बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी.

जिला आयुर्वेद अस्पताल हमीरपुर में पहले से स्थापित डीसीएचसी में भी बिस्तर क्षमता बढ़ाई गई है. मंगलवार रात्रि तक यहां 20 बिस्तर और बढ़ा दिए गए हैं, जबकि 20 अन्य बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने के लिए काम जारी है. इस प्रकार इस डीसीएचसी में कुल बिस्तर क्षमता 60 से बढ़कर 100 हो गई है. उपमंडल स्तर पर भी सभी एसडीएम को 50 बिस्तर क्षमता का कम से कम एक क्वारंटीन सेंटर चिह्नित करने के निर्देश दिए गए हैं. बिस्तर क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता पड़ने पर इन केंद्रों को संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर के रूप में भी उपयोग में लाया जा सकता है.

लोगों से सहयोग की अपील

वहीं, देबश्वेता बनिक ने आश्वस्त किया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार जिला में संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने सभी जिला वासियों से आग्रह किया है कि वे कोरोना महामारी के इस दौर में सरकार और जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें और किसी भी तरह की अफवाहों या अपुष्ट सूचनाओं से बचें.

ये भी पढ़ें: कोटखाई में आग से 6 घर जलकर राख, जिंदा जली महिला...8 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग

हमीरपुरः कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हमीरपुर जिले में संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कोरोना प्रबंधन को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के बाद से अभी तक जिले में लगभग डेढ़ सौ अतिरिक्त बिस्तरों की क्षमता बढ़ाई जा चुकी है. उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने कहा कि हमीरपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में सेकेंडरी लेवल का 100 बिस्तरों की क्षमता का जिला कोविड स्वास्थ्य केंद्र (डीसीएचसी) चिह्नित किया गया है.

सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए

स्वास्थ्य विभाग को यहां पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं. यह कोविड केयर सेंटर जल्द ही काम करना शुरू कर देगा. इस कोविड केयर सेंटर में जरूरत पड़ने पर 200 बिस्तर की अतिरिक्त क्षमता और बढ़ाई जा सकती है. इस केंद्र के स्थापित हो जाने से कोविड-19 संक्रमितों को उपचार की बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी.

जिला आयुर्वेद अस्पताल हमीरपुर में पहले से स्थापित डीसीएचसी में भी बिस्तर क्षमता बढ़ाई गई है. मंगलवार रात्रि तक यहां 20 बिस्तर और बढ़ा दिए गए हैं, जबकि 20 अन्य बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने के लिए काम जारी है. इस प्रकार इस डीसीएचसी में कुल बिस्तर क्षमता 60 से बढ़कर 100 हो गई है. उपमंडल स्तर पर भी सभी एसडीएम को 50 बिस्तर क्षमता का कम से कम एक क्वारंटीन सेंटर चिह्नित करने के निर्देश दिए गए हैं. बिस्तर क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता पड़ने पर इन केंद्रों को संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर के रूप में भी उपयोग में लाया जा सकता है.

लोगों से सहयोग की अपील

वहीं, देबश्वेता बनिक ने आश्वस्त किया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार जिला में संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने सभी जिला वासियों से आग्रह किया है कि वे कोरोना महामारी के इस दौर में सरकार और जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें और किसी भी तरह की अफवाहों या अपुष्ट सूचनाओं से बचें.

ये भी पढ़ें: कोटखाई में आग से 6 घर जलकर राख, जिंदा जली महिला...8 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.