हमीरपुरः जिला में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में अब सैनिटाइजेशन का काम स्थानीय नगर निकायों ने एक बार फिर से शुरू कर दिया है. जिला मुख्यालय हमीरपुर में नगर परिषद हमीरपुर के कर्मचारी इस काम को कर रहे हैं. जहां भी कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं वहां पर नगर परिषद के कर्मचारी सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं. हमीरपुर शहर की अगर बात की जाए तो यहां पर भी माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. कई कार्यालयों में भी कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में वहां पर भी सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.
नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर का कहना है कि जिन क्षेत्रों में नए मामले सामने आ रहे हैं. वहां पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. यदि कार्यालय में कर्मचारी संक्रमित पाए जाते हैं तो वहां भी सैनिटाइजेशन की जाती है.
आपको बता दें कि हमीरपुर जिला में कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए हैं. इन क्षेत्रों में डिमांड के अनुसार भी सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा हमीरपुर शहर के प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, गांधी चौक इत्यादि स्थानों पर भी समय-समय पर इस कार्य को किया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस से बचाव को सुनिश्चित किया जा सके. नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें सैनिटाइजेशन के लिए जब डिमांड आती है तो उसके अनुसार भी कर्मचारियों को मौके पर भेजा जाता है.
ये भी पढ़ें- बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोग एक सप्ताह तक रहें होम आइसोलेटः CM जयराम