ETV Bharat / state

आपसी कलह में उलझी भाजपा, हिमाचल में कांग्रेस करेगी OPS बहाल: सचिन पायलट

author img

By

Published : Nov 1, 2022, 5:32 PM IST

Updated : Nov 1, 2022, 7:54 PM IST

हमीरपुर के ऐतिहासिक गांधी चौक पर मंगलवार को कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि ओपीएस जैसा बड़ा मुद्दा भाजपा क्यों हल नहीं कर पाई. इसका जनता जवाब चाहती है? (Sachin Pilot In Hamirpur) (Sachin Pilot on OPS)

Sachin Pilot In Hamirpur
सचिन पायलट

हमीरपुर: हिमाचल में भाजपा अपने नेताओं की अंतर्कलह और बागियों की खींचतान में उलझी हुई है. उसके पास जनता के लिए कुछ करने का समय ही नहीं है. कांग्रेस ने सत्तासीन दो राज्यों में पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया है और हिमाचल में भी सत्ता में आते ही पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने हमीरपुर के ऐतिहासिक गांधी चौक पर मंगलवार को जनसभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया है. (Sachin Pilot In Hamirpur) (Sachin Pilot on OPS)

कांग्रेस नेता सचिन पायलट यहां पर हमीरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा के पक्ष में चुनावी जनसभा करने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने यहां पर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार सत्ता में है वहां पर पुरानी पेंशन योजना को लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में परिवर्तन की हवा है और भाजपा सरकार ने जो वादे किए थे वह पूरे नहीं हो पाए हैं. भाजपा से बागी होकर उनके नेता चुनाव लड़ रहे हैं और हिमाचल में निश्चित तौर पर भाजपा सत्ता से बाहर होगी. (HP election 2022)

सचिन पायलट

उन्होंने कहा कि एक भी ढंग का काम प्रदेश की भाजपा सरकार नहीं कर पाई है. ऐसे में केंद्र के नेताओं को हिमाचल का रुख चुनावों में करना पड़ रहा है. सचिन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब तेजी से हिमाचल में अपने चुनाव प्रचार में आगे निकल रही है. हिमाचल में परिवर्तन की लहर साफ दिख रही है. लोग भाजपा के झूठे वादों में आने वाले नहीं हैं. कांग्रेस ने जो भी वादे जनता से जब-जब किए हैं तब-तब उन्हें पूरा किया है. भाजपा कहती कुछ है और करती कुछ है. उन्होंने कहा कि आज भाजपा के बागी नेता पार्टी के लिए सर दर्द बन चुके हैं और पार्टी इन्हीं लोगों में उलझी हुई है.

उन्होंने कहा कि हिमाचल में कोई बड़ा निवेश 5 सालों में नहीं हुआ है. आर्थिक रूप से यह प्रदेश खोखला हो गया है. लेकिन इसकी चिंता प्रदेश की भाजपा सरकार को 5 साल में नहीं रही. जनता अब अपने साथ हुए अन्याय को सूद समेत वसूल कर अपना जवाब देगी. ओपीएस जैसा बड़ा मुद्दा भाजपा क्यों हल नहीं कर पाई. इसका जनता जवाब चाहती है. सरकार के करोड़ों रुपए भाजपा सरकार ने अपने प्रचार पर फूंक दिए. कांग्रेस प्रदेश भर में एकजुटता के साथ चुनाव लड़ रही है. पार्टी की एकता चुनावी प्रचार में साफ दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बीजेपी का डबल इंजन रहा फेल, अब कांग्रेस की सरकार बनाएगी जनता : सचिन पायलट

हमीरपुर: हिमाचल में भाजपा अपने नेताओं की अंतर्कलह और बागियों की खींचतान में उलझी हुई है. उसके पास जनता के लिए कुछ करने का समय ही नहीं है. कांग्रेस ने सत्तासीन दो राज्यों में पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया है और हिमाचल में भी सत्ता में आते ही पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने हमीरपुर के ऐतिहासिक गांधी चौक पर मंगलवार को जनसभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया है. (Sachin Pilot In Hamirpur) (Sachin Pilot on OPS)

कांग्रेस नेता सचिन पायलट यहां पर हमीरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा के पक्ष में चुनावी जनसभा करने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने यहां पर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार सत्ता में है वहां पर पुरानी पेंशन योजना को लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में परिवर्तन की हवा है और भाजपा सरकार ने जो वादे किए थे वह पूरे नहीं हो पाए हैं. भाजपा से बागी होकर उनके नेता चुनाव लड़ रहे हैं और हिमाचल में निश्चित तौर पर भाजपा सत्ता से बाहर होगी. (HP election 2022)

सचिन पायलट

उन्होंने कहा कि एक भी ढंग का काम प्रदेश की भाजपा सरकार नहीं कर पाई है. ऐसे में केंद्र के नेताओं को हिमाचल का रुख चुनावों में करना पड़ रहा है. सचिन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब तेजी से हिमाचल में अपने चुनाव प्रचार में आगे निकल रही है. हिमाचल में परिवर्तन की लहर साफ दिख रही है. लोग भाजपा के झूठे वादों में आने वाले नहीं हैं. कांग्रेस ने जो भी वादे जनता से जब-जब किए हैं तब-तब उन्हें पूरा किया है. भाजपा कहती कुछ है और करती कुछ है. उन्होंने कहा कि आज भाजपा के बागी नेता पार्टी के लिए सर दर्द बन चुके हैं और पार्टी इन्हीं लोगों में उलझी हुई है.

उन्होंने कहा कि हिमाचल में कोई बड़ा निवेश 5 सालों में नहीं हुआ है. आर्थिक रूप से यह प्रदेश खोखला हो गया है. लेकिन इसकी चिंता प्रदेश की भाजपा सरकार को 5 साल में नहीं रही. जनता अब अपने साथ हुए अन्याय को सूद समेत वसूल कर अपना जवाब देगी. ओपीएस जैसा बड़ा मुद्दा भाजपा क्यों हल नहीं कर पाई. इसका जनता जवाब चाहती है. सरकार के करोड़ों रुपए भाजपा सरकार ने अपने प्रचार पर फूंक दिए. कांग्रेस प्रदेश भर में एकजुटता के साथ चुनाव लड़ रही है. पार्टी की एकता चुनावी प्रचार में साफ दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बीजेपी का डबल इंजन रहा फेल, अब कांग्रेस की सरकार बनाएगी जनता : सचिन पायलट

Last Updated : Nov 1, 2022, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.