हमीरपुरः प्रदेश में हो रही लगातार भारी बारिश ने 70 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं, जिले के बड़सर में भारी बरिश के कारण अभी तक 6 सड़कें पूरी तरह से बंद हो गई हैं और लगभग 1 करोड़ का नुकसान भी हुआ है.
शनिवार दोपहर से रुक रुक कर हो रही बारिश से मेहरे, बिझडी, भोटा, रैली जजरी, महारल आदि सड़कों पर वाहनों की आवाजाही थम गई है. जिले में भारी बारिश से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली छात्र और आम जनता को हो रही है.
बता दें कि लोक निर्माण विभाग ने बारिश से बचाव के लिए रविवार के दिन विभागीय कर्मचारियों की छुट्टी भी रद्द कर दी और जिन सड़कों के बंद होने का खतरा मंडरा रहा है ऐसी सड़कों पर जेसीबी मशीनें भेज दी गई हैं.
ये भी पढ़ें: करसोग में बारिश का कहर, देखते ही देखते ध्वस्त हो गया सतलुज नदी पर बना पुल
सहायक अभियंता अनिल कुमार ने कहा कि शनिवार से हो रही बारिश से करीब एक करोड़ की क्षति हुई है और विभाग इस आपदा से निपटने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में पानी-पानी जिंदगानी! 24 घंटों में 18 मौतें, 490 करोड़ का नुकसान