बड़सर: नेशनल हाईवे ऊना-भोटा पर शुक्करखड्ड कस्बे में दिल्ली से मनाली जा रही पर्यटकों की एक कार धुंध के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में कार सड़क से करीब 25 फीट नीचे एक मकान पर जा गिरी.
गनीमत रही कि कार सवार तीनों पर्यटकों को चोटें नहीं आई हैं. वहीं, मकान मालिक और कार सवारों में समझौता होने के चलते पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है.
दिल्ली निवासी 3 युवक मनाली घूमने जा रहे थे. सोमवार सुबह करीब छह बजे धुंध के कारण सड़क की दिशा का आभास नहीं हुआ. इतने में गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी.
तीनों गाड़ी सवार बाल-बाल बच गए
हादसे में किसी को कोई चोट नहीं लगी और तीनों गाड़ी सवार बाल-बाल बच गए. गाड़ी एक स्थानीय मकान पर गिरने से मकान का लेंटर क्षतिग्रस्त हुआ है. जिसका मुआवजा गाड़ी वालों ने मकान मालिक को देकर समझौता कर लिया. समझौते के कारण पुलिस में मामला दर्ज नहीं किया गया है.