हमीरपुरः 72वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्यातिथि गोविंद सिंह ठाकुर ने तिरंहा फहराया. मंत्री ने परेड का निरीक्षण कर हिमाचल प्रदेश पुलिस, गृह रक्षक वाहिनी(पुरूष एवं महिला), त्वरित प्रतिक्रिया दल, एन.सी.सी. स्काउट एंड गाइड और गृह रक्षक बैंड की टुकड़ियों से मार्च पास्ट की सलामी ली.
स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित
इस दौरान दिवंगत स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया. इसके अतिरिक्त रेडक्रॉस सोसायटी के रेफरल ड्रॉ निकाले गए. आयुष्मान भारत योजना के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए डॉ. राधाकृष्णन राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय और पार्वती अस्पताल के प्रतिनिधियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया.
अब कोरोना का खतरा कम
शिक्षा मंत्री ठाकुर गोविंद सिंह ने इस मौके पर कहा कि कोरोना वैक्सीन के आने के बाद इसका खतरा कम हुआ है और वे प्रार्थना करते हैं कि लोगों का जीवन इस साल नई खुशहाली लाए.
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए ऊर्जा मंत्री, जवानों को किया सम्मानित