ETV Bharat / state

कर्मचारी संघ का सरकार को अल्टिमेटम, मांगें पूरी नहीं होने पर 2022 चुनाव में भुगतने होंगे परिणाम

author img

By

Published : Dec 25, 2020, 7:40 PM IST

एक ओर प्रदेश की वर्तमान सत्ताधारी पार्टी बीजेपी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी है. वहीं दूसरी ओर नियमित कर्मचारी संघ ने बड़ा ऐलान किया है. कर्मचारी संघ का कहना है कि पंचायत चुनावों के संपन्न होने पर सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी. इसके साथ ही कर्मचारी संघ का कहना है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो 2022 विधानसभा चुनाव में परिणाम भुगतने होंगे.

कर्मचारी संघ का सरकार को अल्टिमेटम
कर्मचारी संघ का सरकार को अल्टिमेटम

भोरंज/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश अनुबंध से नियमित कर्मचारी संघ पंचायत चुनावों के बाद सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ेगा. पिछले तीन सालों से संघ के पदाधिकारी हजारों कर्मचारियों की मांग को लेकर प्रशासन से लेकर विधायाकों और मंत्रियों को ज्ञापन के देकर सरकार से अनुबंध से नियमित कर्मचारियों को वरिष्ठता लाभ देने की मांग कर रहा है लेकिन अभी तक सरकार ने इस ओर कोई ध्यान देकर झूठे आश्वासन ही दिए हैं.

नियमित कर्मचारी संघ में रोष

इससे अनुबंध से नियमित कर्मचारी व उनके परिवारों को सब्र टूटने लगा है. यह बात हमीरपुर जिला की शुक्रवार को हुई वचुअर्ल बैठक में हिमाचल प्रदेश अनुबंध से नियमित कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष मनीश गर्ग ने कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश सभी जिला की बैठकें आयोजित की जा रही हैं. जिसमें सभी अनुबंध से नियमित हुए कर्मचारी प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता लाभ देने को पूरा ने करने पर सरकार के प्रति गहरा रोष प्रकट कर रहे हैं.

मांगें पूरी नहीं होने पर परिणाण भुगतने की चेतावनी

उन्होंने कहा कि बहुत के अनुबध से नियमित कर्मचारी बिना वरिष्ठता लाभ और पदोन्नति के सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जबकि सरकारें अपने लाभ के लिये अनुबंध को कभी आठ, पांच, तीन व अब दो वर्ष करने को लगी हैं. संघ के प्रदेश महासचिव अनिल सेन ने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक शिक्षक संघ को लाभ देने के लिये सुप्रीम कोर्ट तक जा कर लाभ दिया है. जबकि अनुबंध से नियमित कर्मचारियों को वरिष्ठता का लाभ देने के लिये सौतेला व्यवहार कर रही है. सभी अनुबंध से नियमित कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी की समय रहते मांग को पूरा नहीं किया तो आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों में गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

ये भी पढ़ें: कुल्लू कांग्रेस ने 14 जिला परिषद वार्डों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, रामलाल ठाकुर को जीत का भरोसा

भोरंज/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश अनुबंध से नियमित कर्मचारी संघ पंचायत चुनावों के बाद सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ेगा. पिछले तीन सालों से संघ के पदाधिकारी हजारों कर्मचारियों की मांग को लेकर प्रशासन से लेकर विधायाकों और मंत्रियों को ज्ञापन के देकर सरकार से अनुबंध से नियमित कर्मचारियों को वरिष्ठता लाभ देने की मांग कर रहा है लेकिन अभी तक सरकार ने इस ओर कोई ध्यान देकर झूठे आश्वासन ही दिए हैं.

नियमित कर्मचारी संघ में रोष

इससे अनुबंध से नियमित कर्मचारी व उनके परिवारों को सब्र टूटने लगा है. यह बात हमीरपुर जिला की शुक्रवार को हुई वचुअर्ल बैठक में हिमाचल प्रदेश अनुबंध से नियमित कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष मनीश गर्ग ने कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश सभी जिला की बैठकें आयोजित की जा रही हैं. जिसमें सभी अनुबंध से नियमित हुए कर्मचारी प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता लाभ देने को पूरा ने करने पर सरकार के प्रति गहरा रोष प्रकट कर रहे हैं.

मांगें पूरी नहीं होने पर परिणाण भुगतने की चेतावनी

उन्होंने कहा कि बहुत के अनुबध से नियमित कर्मचारी बिना वरिष्ठता लाभ और पदोन्नति के सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जबकि सरकारें अपने लाभ के लिये अनुबंध को कभी आठ, पांच, तीन व अब दो वर्ष करने को लगी हैं. संघ के प्रदेश महासचिव अनिल सेन ने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक शिक्षक संघ को लाभ देने के लिये सुप्रीम कोर्ट तक जा कर लाभ दिया है. जबकि अनुबंध से नियमित कर्मचारियों को वरिष्ठता का लाभ देने के लिये सौतेला व्यवहार कर रही है. सभी अनुबंध से नियमित कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी की समय रहते मांग को पूरा नहीं किया तो आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों में गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

ये भी पढ़ें: कुल्लू कांग्रेस ने 14 जिला परिषद वार्डों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, रामलाल ठाकुर को जीत का भरोसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.