हमीरपुर: राजस्व अंशकालीन कर्मचारी संघ हमीरपुर की एक बैठक जिला परिषद कार्यालय हमीरपुर के सभागार में रविवार को आयोजित हुई. इस बैठक में संघ की प्रदेश कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार शर्मा ने की. ऊना जिले के रविंद्र कुमार को संघ का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है, जबकि हमीरपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले अविनाश चौधरी को उपप्रधान चुना गया है. (Part time Employees Union Himachal)
नवनियुक्त पदाधिकारियों को तमाम सदस्यों ने बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही संगठन के पदाधिकारी कर्मचारियों की मांगों को लेकर सरकार के समक्ष रखेंगे. गौरतलब है कि संगठन लंबे समय से अंशकालीन कर्मचारियों की मांगों को लेकर संघर्षरत है और इससे पहले भी कई दफा पिछले सरकार के कार्यकाल में नेताओं से हर मंच पर मुलाकात कर चुका है. लेकिन मांगे अभी तक पूरी नहीं हुई है. ऐसे में अब नवगठित सरकार से इस संघ को उम्मीद है कि जल्द से जल्द उनके मांगे पूरी होंगी और इस वर्ग के कर्मचारियों का उत्थान होगा.
जिला प्रधान प्रवीण कुमार शर्मा ने कहा कि अंशकालीन कर्मचारी का पदनाम उनको दिया गया है लेकिन इस वर्ग ने अंशकालीन नहीं बल्कि पूरा पूरा दिन विभाग में काम किया है. चुनावों के दौरान इस वर्ग के कर्मचारियों ने दिन-रात लगभग 36 घंटे तक काम किया है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में कई दफा मांगे पूरा करने के लिए आग्रह किया गया था लेकिन अभी तक मांग पूरी नहीं हो पाई. उन्होंने कहा कि अब नई सरकार के गठन के बाद उम्मीद है कि उनकी मांगों पर गौर किया जाएगा. उन्होंने कहा सरकार से यह मांग उठाई जाएगी कि जल्द से जल्द योग्यता के अनुसार अंशकालीन कर्मचारियों को पदोन्नति दी जाए और उनके वेतन में भी बढ़ोतरी हो.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में सीमेंट प्लांट विवाद गहराया, ऑपरेटरों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी