ETV Bharat / state

हमीरपुर में कोरोना लक्षणों की जांच के लिए रैपिड टेस्टिंग किट्स का होगा इस्तेमाल - हमीरपुर में कोरोना पॉजिटिव

हमीरपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की जांच के लिए रैपिड टेस्टिंग किट्स का उपयोग किया जाएगा. हमीरपुर में कोरोना पॉजिटिव दो लोगों के प्राथमिक संपर्कों की ट्रेसिंग की जा रही है और अभी तक 206 संपर्क सामने आ चुके हैं.

Rapid testing kits
Rapid testing kits
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 11:50 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 12:42 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की जांच के लिए रैपिड टेस्टिंग किट्स का उपयोग किया जाएगा. कुछ दिनों में यह किट्स जिला में उपलब्ध होगी, जिससे सैंपल के परीक्षण में तेजी आएगी. हमीरपुर में कोरोना पॉजिटिव दो लोगों के प्राथमिक संपर्कों की ट्रेसिंग की जा रही है और अभी तक 206 संपर्क सामने आ चुके हैं. इनमें से 62 व्यक्तियों का हमीरपुर और 144 व्यक्तियों का नादौन से कोरोना संक्रमित मरीजों से संपर्क सामने आया है.

शनिवार को 101 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इसके अतिरिक्त स्क्रीनिंग के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले 9 लोगों के सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं. इस तरह से कुल 110 सैंपल परीक्षण के लिए गए हैं. उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि दोपहर बाद 130 और सैंपल परीक्षण के लिए इकट्ठा किए गए हैं. इसके अतिरिक्त स्क्रीनिंग के दौरान फ्लू या अन्य लक्षण वाले लोगों के सैंपल भी एहतियातन परीक्षण के लिए इकट्ठा किए जा रहे हैं. कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य विभाग की 100 टीमें प्रत्येक परिवार की स्क्रीनिंग कर रही हैं.

15 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग का लक्ष्य रखा गया हैं. उन्होंने कहा कि इन दोनों व्यक्तियों के प्राथमिक व द्वितयिक संपर्कों को चिन्हित कर इनकी हिस्ट्री ट्रेस करने का प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए कंटेनमेंट एवं बफर जोन के शत-प्रतिशत स्क्रीनिंग का लक्ष्य रखा गया है.

वीडियो

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की जांच के लिए रैपिड टेस्टिंग किट्स का उपयोग किया जाएगा. कुछ दिनों में यह किट्स जिला में उपलब्ध होगी, जिससे सैंपल के परीक्षण में तेजी आएगी. हमीरपुर में कोरोना पॉजिटिव दो लोगों के प्राथमिक संपर्कों की ट्रेसिंग की जा रही है और अभी तक 206 संपर्क सामने आ चुके हैं. इनमें से 62 व्यक्तियों का हमीरपुर और 144 व्यक्तियों का नादौन से कोरोना संक्रमित मरीजों से संपर्क सामने आया है.

शनिवार को 101 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इसके अतिरिक्त स्क्रीनिंग के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले 9 लोगों के सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं. इस तरह से कुल 110 सैंपल परीक्षण के लिए गए हैं. उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि दोपहर बाद 130 और सैंपल परीक्षण के लिए इकट्ठा किए गए हैं. इसके अतिरिक्त स्क्रीनिंग के दौरान फ्लू या अन्य लक्षण वाले लोगों के सैंपल भी एहतियातन परीक्षण के लिए इकट्ठा किए जा रहे हैं. कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य विभाग की 100 टीमें प्रत्येक परिवार की स्क्रीनिंग कर रही हैं.

15 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग का लक्ष्य रखा गया हैं. उन्होंने कहा कि इन दोनों व्यक्तियों के प्राथमिक व द्वितयिक संपर्कों को चिन्हित कर इनकी हिस्ट्री ट्रेस करने का प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए कंटेनमेंट एवं बफर जोन के शत-प्रतिशत स्क्रीनिंग का लक्ष्य रखा गया है.

वीडियो
Last Updated : Apr 21, 2020, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.