ETV Bharat / state

हमीरपुर में ठाकुर VS ठाकुर के बीच जुबानी जंग तेज, रामलाल बोले- सांसद निधि तक नहीं खर्च कर पाए यहां के MP

रामलाल ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर अपनी सांसद ने निधि तक खर्च नहीं कर पाए हैं. 5 साल वह संसदीय क्षेत्र के गांव में नजर नहीं आए और अब जब चुनाव आए हैं तो दिखाई दे रहे हैं. 5 वर्ष तक विदेशों में घूमते रहे और लोग उनका इंतजार करते रहे. चुनावी बेला में अब भाजपा और सांसद को लोगों की याद आई है.

कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 11:51 PM IST

हमीरपुरः कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र में केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला. रामलाल ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के गांव में बिजली पहुंचाने का दावा कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस सरकार ने तो 1987 में ही हिमाचल प्रदेश के हर गांव हर घर में बिजली पहुंच दी थी. उन्होंने कहा कि हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा कांग्रेस सरकार के राज में ही मिला. उस समय भाजपा की विचारधारा के लोग इसका विरोध करते रहे. शिक्षा के क्षेत्र में भी हिमाचल प्रदेश देशभर में अग्रणी बना है और इस बात का श्रेय कांग्रेस पार्टी को जाता है. देश में बड़े बड़े राज्यों के मुकाबले हिमाचल प्रदेश का आज पहली पंक्ति में खड़ा है.

सभा को संबोधित करते कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर
उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर पर बरसते हुए कहा कि सांसद अपनी सांसद ने निधि तक खर्च नहीं कर पाए हैं. 5 साल वह संसदीय क्षेत्र के गांव में नजर नहीं आए और अब जब चुनाव आए हैं तो दिखाई दे रहे हैं. 5 साल तक विदेशों में घूमते रहे और लोग उनका इंतजार करते रहे. चुनावी बेला में अब भाजपा और सांसद को लोगों की याद आई है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में रेलवे का जाल फैलाने का दावा करने वाले अनुराग ठाकुर अब सर्वे को अपनी उपलब्धि गिना रहे हैं, जबकि लोगों से सर्वे का नहीं रेल पहुंचाने का वादा किया गया था. ना ही एम्स बना और ना ही सेंट्रल यूनिवर्सिटी का वादा पूरा हो सका. वह अपना एक भी वादा पूरा नहीं कर सके.

हमीरपुरः कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र में केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला. रामलाल ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के गांव में बिजली पहुंचाने का दावा कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस सरकार ने तो 1987 में ही हिमाचल प्रदेश के हर गांव हर घर में बिजली पहुंच दी थी. उन्होंने कहा कि हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा कांग्रेस सरकार के राज में ही मिला. उस समय भाजपा की विचारधारा के लोग इसका विरोध करते रहे. शिक्षा के क्षेत्र में भी हिमाचल प्रदेश देशभर में अग्रणी बना है और इस बात का श्रेय कांग्रेस पार्टी को जाता है. देश में बड़े बड़े राज्यों के मुकाबले हिमाचल प्रदेश का आज पहली पंक्ति में खड़ा है.

सभा को संबोधित करते कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर
उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर पर बरसते हुए कहा कि सांसद अपनी सांसद ने निधि तक खर्च नहीं कर पाए हैं. 5 साल वह संसदीय क्षेत्र के गांव में नजर नहीं आए और अब जब चुनाव आए हैं तो दिखाई दे रहे हैं. 5 साल तक विदेशों में घूमते रहे और लोग उनका इंतजार करते रहे. चुनावी बेला में अब भाजपा और सांसद को लोगों की याद आई है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में रेलवे का जाल फैलाने का दावा करने वाले अनुराग ठाकुर अब सर्वे को अपनी उपलब्धि गिना रहे हैं, जबकि लोगों से सर्वे का नहीं रेल पहुंचाने का वादा किया गया था. ना ही एम्स बना और ना ही सेंट्रल यूनिवर्सिटी का वादा पूरा हो सका. वह अपना एक भी वादा पूरा नहीं कर सके.
भोरंज में  कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने  भाजपा  प्रत्याशी पर बोला जुबानी हमला, कहा एक भी वादा पूरा नहीं कर पाए 
हमीरपुर। 
कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र में केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए खूब जुबानी हमले बोले। रामलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी देश के गांव में बिजली पहुंचाने का दावा कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस सरकार ने तो 1987 में ही हिमाचल प्रदेश के हर गांव हर घर में बिजली पहुंच दी थी। 
हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा कांग्रेस सरकार के राज में ही मिला। उस समय भाजपा की विचारधारा के लोग इसका विरोध करते रहे।  शिक्षा के क्षेत्र में भी हिमाचल प्रदेश देशभर में अग्रणी बना है और इस बात का श्रेय कांग्रेस पार्टी को जाता है। देश में बड़े बड़े राज्यों के मुकाबले हिमाचल प्रदेश का आज पहली पंक्ति में खड़ा है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर पर बरसते हुए कहा कि सांसद अपनी सांसद ने निधि तक खर्च नहीं कर पाए हैं। 5 सा वह संसदीय क्षेत्र के गांव में नजर नहीं आए और अब जब चुनाव आए हैं तो दिखाई दे रहे। 5 बरस तक विदेशों में घूमते रहे और लोग उनका इंतजार करते रहे। चुनावी बेला में अब भाजपा और सांसद को लोगों की याद आई है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में रेलवे का जाल फैलाने का दावा करने वाले अनुराग ठाकुर अब सर्वे को अपनी उपलब्धि गिना रहे हैं। जबकि लोगों से सर्वे का नहीं रेल पहुंचाने का दावा किया गया था। ना ही एम्स बना और ना ही सेंट्रल यूनिवर्सिटी का वादा पूरा हो सकता है। वह अपना एक भी वादा पूरा नहीं कर सके। 

Kamlesh bhardwaj
ETV HAMIRPUR
mob 9418084831
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.