हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के धंगोटा में रविवार को जनमंच का आयोजन किया गया. इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कई समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया.
वहीं, आईपीएच विभाग की शिकायतें अधिक आने पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने अधिशासी अभियंता को खूब लताड़ लगाई. अधिशासी अभियंता ने मंत्री डॉ. राजीव सैजल को भरोसा दिलाया की समस्या का जल्द से जल्द समाधान कर दिया जाएगा.
बता दें कि जनमंच में आधे से अधिक शिकायतें आईपीएच विभाग से जुड़ी हुई थी. ज्यादातर शिकायतों का अधिकारी उचित जवाब नहीं दे पाए. वहीं, डीसी हमीरपुर ने भी अधिकारियों को टोकते हुए संजीदगी से काम करने की सलाह दी.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि आईपीएच विभाग की कार्यशैली में ढील नजर आई है. संबंधित विभाग के अधिकारी को कार्यशैली में सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: दुलैहड़ में स्वास्थ्य मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं, निपटाए गए कई मामले