हमीरपुरः जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने मंगलवार को हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के ऊपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए जनता को भी बढ़ते मामलों के लिए दोषी माना है.
प्रदेश सरकार की ओर से सही कदम न उठाने से उत्पन्न हुई स्थिति
जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना के प्रति पूरी तरह गंभीर नहीं है अगर सरकार शुरू से ही सही कदम उठाती तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी गई थी लेकिन लोग जैसे ही ढील बरतने लगे वैसे ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखा गया.
जनता को ठहराया कोरोना संक्रमण के बढ़ने का जिम्मेदार
राजेंद्र जार ने जनता को भी बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के लिए जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि लगभग 2 हफ्ते पहले कोरोना महामारी का कहर कम हो गया था और लोगों ने कोरोना को गंभीरता से लेना बंद कर दिया जिसके परिणाम स्वरूप अब दोबारा से देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर सरकार सही तरीके से कोशिश करती तो इस महामारी को काफी हद तक रोका जा सकता था.
ये भी पढ़ेंः- पूर्व CM वीरभद्र सिंह चंडीगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती, सोमवार को आए थे कोरोना पॉजिटिव