हमीरपुर: लोक निर्माण विभाग ने बस स्टैंड के पास खोखा मार्केट की दुकानों पर एक बार फिर कार्रवाई शुरू कर दी है. लोक निर्माण विभाग ने शनिवार को इन दुकानों के छज्जों को तोड़कर अतिक्रमण को हटाया है. गौरतलब है कि विभाग की ओर से 3 दिन पहले ही छज्जों को हटाने का नोटिस खोखा धारकों को दिया गया था. विभाग ने इस पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को छज्जे हटाने का काम शुरू कर दिया है.
आपको बता दें कि खोखा मार्केट की पुरानी दुकानों को हटाकर जिला प्रशासन ने वहां पर सौंदर्यीकरण करने की योजना बनाई है. इसके लिए बकायदा खोखा धारकों को नए शॉपिंग कॉम्पलेक्स में दुकानें भी उपलब्ध कराई गई हैं. अभी तक कुछ दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर नए शॉपिंग कॉम्पलेक्स में शिफ्ट नहीं हुए हैं, जिस पर अब विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए खोखा मार्केट से अतिक्रमण हटाने का फैसला कर लिया है.
खोखा मार्केट के प्रधान वीरेंद्र मल्होत्रा ने लोक निर्माण विभाग की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि खोखा धारक पहले ही कोरोना वायरस महामारी के चलते काफी नुकसान उठा चुके हैं. अब विभाग उन पर इस तरह की कार्रवाई कर उन्हें बार-बार तंग कर रहा है. उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम आने वाला है और विभाग उनकी दुकानों के छज्जे तोड़कर उन्हें तंग कर रहा है. वीरेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि कुछ खोखा धारकों ने कोर्ट से स्टे ले रखा है. उस पर कोर्ट का फैसला आने तक विभाग कार्रवाई नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि कोर्ट का जो भी फैसला होगा उन्हें मंजूर होगा.
गौरतलब है कि पिछले दिनों नगर परिषद हमीरपुर की बैठक विधायक नरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी, जिसमें पार्षदों ने पुरानी खोखा मार्केट की दुकानों को नए शॉपिंग कंपलेक्स में शिफ्ट करने और नए शॉपिंग कंपलेक्स का किराया नगर परिषद को देने की भी विधायक के सामने मांग की थी.