हमीरपुर: पंचायती राज संस्थाओं के तीन चरणों का मतदान वीरवार को पूर्ण हो चुका है. पंचायत के प्रधान, उप-प्रधान और वार्ड पंच के नतीजे देर शाम तक घोषित हो चुके हैं. अब केवल जिला परिषद और बीडीसी के वार्ड के नतीजे आना बाकी हैं.
जीत के बाद मीडिया से रूबरू हुए प्रत्याशी
वार्ड नंबंर-6 से बीडीसी विजेता प्रत्याशी रेखा कुमारी ने जीत के बाद मीडिया से बातचीत की. उन्होंने अपनी जीत का सारा श्रेय जनता को दिया और भविष्य में महिला उत्थान के लिए कार्य करने का आश्वाशन दिया.
दरुहि वार्ड नांबर-6 से विजेता प्रत्याशी संजीव कुमार ने जीत के बाद कहा कि वह हर समय लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे. उनका उद्देश्य केवल लोगों की सेवा करना है. उन्होंने कहा कि वह डॉ. पुष्पेंदर वर्मा फैन क्लब के साथ जुड़े है और जनता की हमेशा से सेवा करते आ रहे हैं. जीत के लिए उन्होंने डॉ. पुष्पेंदर वर्मा और जनता का आभार प्रकट किया.
वार्ड नंबर-4 नारा से विजेता प्रत्याशी हरीश शर्मा ने अपनी जीत का सारा श्रेय जनता को दिया है. उन्होंने कहा कि वह अपने विकास कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.
सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुई मतगणना
हमीरपुर जिला में जिला परिषद के 18 और बीडीसी के 125 वार्ड हैं. उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी देवाश्वेता बनिक ने बताया कि बीडीसी और जिला परिषद की मतगणना के लिए सभी 6 मतगणना केंद्रों में आवश्यक तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई हैं.
मतगणना अधिकारियों को दो-दो बार पूर्वाभ्यास करवाया गया है. उपायुक्त ने बताया कि सभी मतगणना केंद्रों पर वोट की गिनती शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे से जारी है.
ये भी पढ़ें: बसंतपुर पंचायत चुनाव में 2 प्रधान पद प्रत्याशियों को दे दिए गए विजयी पत्र, जांच के आदेश जारी