बड़सर: भोटा की जन समस्याओं को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सामने रखने पर आज प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने भोटा विश्राम गृह भोटा में वर्तमान व पूर्व पार्षदों के साथ गहन विचार-विमर्श किया. बैठक में नगर पंचायत उपाध्यक्ष संजय धीमान, पार्षद अश्वनी सोनी, पूर्व उप्रधान अरणू सोनी, पूर्व पर्षाद पवन कुमार, राजेंद्र वर्मा, दीप चंद ,अनिल धीमान, शिव खन्ना, विनोद कतना के साथ जगदीश चंद, पंकज कुमार, देशराज और अनिल कुमार ने भी भाग लिया.
पढ़ें- आज पीएम मोदी से मिल सकते हैं सीएम जयराम
आधुनिक बस स्टैंड के निर्माण की मांग
सभी पार्षदों ने एक मत से विनोद ठाकुर से आग्रह किया कि जल्द से जल्द भोटा में आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण करवाया जाए. निगम ने निशानदेही लेकर लगभग 7 कनाल भूमि को कवर करके बाउंड्री वाल लगा दी है. आरएम हमीरपुर के ने भोटा में बस स्टैंड बनाने की पूरी प्रक्रिया के कागजात तैयार कर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बस स्टैंड प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण शिमला हिमाचल प्रदेश को 2 मार्च को भेज दिये हैं.
भोटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बढ़े दर्जा
बैठक में यह मांग भी की गई कि 50 साल पुराने भोटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी के लिए बड़ी संख्या में काफी लोग आते हैं. अस्पताल की अपनी लगभग 24 कनाल भूमि है. भवन की यहां कमी नहीं है. अस्पताल का दर्जा बढ़ने के बाद सर्वहित सुधार सभा इस अस्पताल में आधुनिक उपकरण लगाने के लिए लगभग 40 से 50 लाख रुपए खर्च करने को भी तैयार है.
इसे पहले ही सर्वहित सुधार सभा ने प्रस्ताव डालकर सरकार को भेज दिया है. इसलिए इलाके के लोगों की मांग है कि इस अस्पताल का दर्जा बढ़ाकर सामुदायिक अस्पताल किया जाए. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने बैठक में सभी लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही मुख्यमंत्री के सामने इन मांगों को रखा जाएगा. उन्हें विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इन मांगों को पूरा करेंगे.
ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री जयराम ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात, योल छावनी समेत कई मुद्दों पर की बातचीत