हमीरपुर: जिला हमीरपुर में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में किसान आंदोलन का मुद्दा गरमाया रहा बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने की.
बैठक में किसान आंदोलन के समर्थन में प्रस्ताव भी पारित किया गया. बैठक में केंद्र और प्रदेश सरकार की भी आलोचना की गई औ कृषि कानूनों को किसानों पर कुठाराघात करार दिया गया.
पार्टी हाईकमान के निर्देशों पर यह बैठक
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि पार्टी हाईकमान के निर्देशों पर यह बैठक आयोजित हुई है पार्टी के प्रभारी राजीव शुक्ला के निर्देशों पर हर जिला में बैठकें आयोजित की जा रही हैं. 15 दिसंबर तक यह बैठक आयोजित की जानी हैं.
2 दिसंबर को कुछ पदाधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया
उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में दो चरणों में हर बैठक आयोजित की जा रही है. 2 दिसंबर को कुछ पदाधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया है, जबकि बचे हुए पदाधिकारियों के साथ 15 दिसंबर को बैठक की जाएगी.
उन्होंने कहा कि बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई है. आपको बता दें कि बैठक में पंचायती राज चुनावों को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई. पार्टी पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. पंचायती राज चुनावों में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को जिताने की अपील भी की.