भोटा: नगर पंचायत भोटा में भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर द्वारा एक निजी होटल में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें भोटा के जीते हुए सभी पार्षदों और भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर द्वारा अध्यक्षा सपना सोनी, उपाध्यक्ष संजय धीमान और जीते हुए पार्षदों को बधाई दी गई.
प्रेसवार्ता में विनोद ठाकुर ने वादा किया कि जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात करके भोटा में आधुनिक बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा. विनोद ठाकुर ने भोटा वासियों को विश्वास दिलाया कि भोटा में हिमुडा की कॉलोनी भी बनाई जाएगी. बाकी जल्द ही सरकारी कॉलेज के लिए जगह तलाशी जा रही है.
'भोटा पीएचसी को भी सीएचसी का दर्जा दिलाने की बात करेंगे'
भोटा पीएचसी को भी सीएचसी का दर्जा दिलाने के मुख्यमंत्री जयराम से बात करेंगे. इन सभी समस्याओं को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष रखा जाएगा. वहीं, इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्षा सपना सोनी का कहना है की भोटा में सभी रुके हुए विकास कार्यों को भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर की सहायता से विकास कार्यों को पूरा करने में तेजी लाई जाएगी.
'नगर पंचायत में सभी कार्य पक्षपात रहित किए जाएंगे'
भोटा में गर्ल कॉलेज खोलने के लिए भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर की सहायता से जयराम ठाकुर के समक्ष रखा जाएगा. नवनियुक्त उपाध्यक्ष संजय धीमान का कहना है कि नगर पंचायत में सभी कार्य पक्षपात रहित किए जाएंगे.