हमीरपुर: कांग्रेस की गारंटी की कोई गारंटी नहीं है. यह बयान पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने दिया है. उन्होंने कहा कि 2014 में भी सुजानपुर का ऐतिहासिक मैदान यादगार बना था जब वन रैंक वन पेंशन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दी थी. अब 9 दिसंबर 2022 को एक बार फिर से ऐतिहासिक मैदान यादगार बनेगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर में देर शाम पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बात कही. (Prem Kumar Dhumal on Himachal Election 2022) (Prem Kumar Dhumal on PM Modi)
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि 2014 में प्रदेश स्तरीय प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली थी अब संसदीय क्षेत्र की रैली है. सौभाग्य से प्रधानमंत्री यहां पहुंच रहे हैं और भाजपा प्रत्याशियों की जीत के गवाह बनेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिन मांगे हिमाचल को सब कुछ मिला है. लोगों को फायदा मिला है, हर वर्ग का ख्याल रखा गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल झूठ बोलती है. झूठी गारंटी देती है, उस गारंटी की कोई गारंटी नहीं होती इसलिए हिमाचल में डबल इंजन की सरकार चल रही है आगे भी चलेगी. (Himachal Assembly Election 2022) (Prem Kumar Dhumal rally in Sujanpur)
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 2022 के चुनाव को भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. हिमाचल में एक बार फिर भाजपा अपनी सरकार बनाएगी, मिशन रिपीट होगा और रिवाज बदलेगा. उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में भारतीय जनता पार्टी ने हर वर्ग का ख्याल रखा है. अब सरकारी क्षेत्र में 33% आरक्षण नौकरियों में मिलेगा, यह भी भारतीय जनता पार्टी दे रही है. छात्राओं को साइकिल, बड़ी छात्राओं को स्कूटी, यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होगा. उन्होंने कहा कि तमाम जो बातें हैं ऐतिहासिक हैं संकल्प पत्र शानदार है. उन्होंने आह्वान किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में आएं और उनका जनसंवाद सुने व भाजपा के पक्ष में मतदान करें. (Prem Kumar Dhumal on Himachal Election 2022) (Prem Kumar Dhumal on PM Modi)
ये भी पढ़ें: धर्मपुर में सीएम जयराम की रैली, बोले: मंडी जिले के साथ धर्मपुर चट्टान की तरह उनके साथ खड़ा रहा