सुजानपुर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के झानिकर बूथ की बैठक को संबोधित किया. यह मीटिंग वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से की गई, जिसमें जिला हमीरपुर के महामंत्री मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष व पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे.
प्रेम कुमार धूमल ने सभी पदाधिकारियों को कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश स्तर, जिला स्तर और संसदीय क्षेत्र के स्तर पर सभी कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को जागरूक और सहायता प्रदान कर रही है. उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण मतदान केंद्र होता है. इसीलिए हम सभी पदाधिकारियों का दायित्व बनता है कि अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर लोगों से मिलकर कोविड-19 महामारी के बारे में लोगों को जागरूक करें. साथ ही आर्थिक सहायता प्राप्त कर चुके लोगों का ब्यौरा लें. इसके अलावा अभी तक सरकार द्वारा आर्थिक मदद से वंचित लोगों को भी आर्थिक मदद प्रदान करें.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, सरकारी स्कूल दांदरू में था क्वारंटाइन
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सभी पन्ना प्रमुखों को अपने मतदान केंद्रों पर घर घर जाकर जागरूक करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हर पन्ना प्रमुख का दायित्व बनता है कि अपने आसपास के परिवारों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निदान करने में मदद करें.
प्रेम कुमार धूमल ने संबोधन के दौरान सुजानपुर क्षेत्र में आए कोविड-19 के 3 मरीजों का भी जिक्र किया. साथ ही सभी पदाधिकारियों को कोरोना संक्रमितों के परिवारों से मिलने और एहतियात बरतते हुए मरीज के परिवारों की आर्थिक मदद करें. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से ये भी सुनिश्चित करें कि आपके मतदान केंद्र पर कोई भी परिवार, व्यक्ति भूखा ना रहे. आर्थिक सहायता के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं सही समय पर उन्हें मिलती रहें.
ये भी पढ़ें: कोविड-19: सेनिटाइजेशन मशीन लेकर सड़कों पर उतरीं जिला परिषद सदस्य, लोगों को कर रहीं जागरूक