ETV Bharat / state

पूर्व CM धूमल ने जनसभा में कहा कुछ ऐसा, अनुराग समेत सभी ठहाके लगाकर तालियां बजाने को हुए मजबूर

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 7:53 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर गांधी चौक पर जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मंच में मजाकिया लहजे में कुछ ऐसा कहा जिससे वहां मौजूद सभी लोग और अनुराग ठाकुर भी तालियां बजाने को मजबूर हो गए.

जन आशीर्वाद यात्रा
जन आशीर्वाद यात्रा

हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की जन आशीर्वाद यात्रा के तहत हमीरपुर के गांधी चौक पर आयोजित जनसभा में जनता को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कुछ ऐसा कहा कि खुद अनुराग भी तालियां बजाने को मजबूर हो गए. पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान पर जनसभा में खूब ठहाके भी लगे.

दरअसल धूमल ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप के हमीरपुर जिला में पहली बार आगमन और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के स्वागत के लिए तालियां बजाने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया, तो उन्हें तालियों की गड़गड़ाहट कम लगी. जिसके बाद उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि जो ताली नहीं बजाएगा, उसे अगली बार दो नहीं बल्कि एक ही हाथ मिलेगा. जिसके बाद मंच पर बैठे सभी नेता खूब हंसे और जनसभा में भी खूब ठहाके लगे.

जन आशीर्वाद यात्रा
जन आशीर्वाद यात्रा

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने जन आशीर्वाद यात्रा के तहत हमीरपुर के ऐतिहासिक गांधी चौक पर सोमवार को आयोजित जनसभा में कांग्रेस पार्टी की कड़ी आलोचना भी की. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा मुकाबला उन लोगों से है जो झूठ बोलने में माहिर हैं और फिर दुष्प्रचार भी करते हैं. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारतीय संस्कृति को मानती है और भारतीय जनता पार्टी के नेता नेकी कर और दरिया में डाल वाली सोच रखते हैं.

वीडियो.

इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को आगामी यात्रा के लिए भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा का अधिकतर हिस्सा पूरा हो चुका है. बता दें कि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान हमीरपुर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा में लोगों का अभूतपूर्व प्यार मिला है. इस दौरान जनसभा में अनुराग ठाकुर ने कहा कि जन आशीर्वाद ने जन आंदोलन का रूप लिया है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में अपनी मांगों को लेकर विक्रेता संघ का धरना, बोले- वेतन और कमीशन के तौर पर हो रहा अन्याय

हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की जन आशीर्वाद यात्रा के तहत हमीरपुर के गांधी चौक पर आयोजित जनसभा में जनता को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कुछ ऐसा कहा कि खुद अनुराग भी तालियां बजाने को मजबूर हो गए. पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान पर जनसभा में खूब ठहाके भी लगे.

दरअसल धूमल ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप के हमीरपुर जिला में पहली बार आगमन और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के स्वागत के लिए तालियां बजाने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया, तो उन्हें तालियों की गड़गड़ाहट कम लगी. जिसके बाद उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि जो ताली नहीं बजाएगा, उसे अगली बार दो नहीं बल्कि एक ही हाथ मिलेगा. जिसके बाद मंच पर बैठे सभी नेता खूब हंसे और जनसभा में भी खूब ठहाके लगे.

जन आशीर्वाद यात्रा
जन आशीर्वाद यात्रा

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने जन आशीर्वाद यात्रा के तहत हमीरपुर के ऐतिहासिक गांधी चौक पर सोमवार को आयोजित जनसभा में कांग्रेस पार्टी की कड़ी आलोचना भी की. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा मुकाबला उन लोगों से है जो झूठ बोलने में माहिर हैं और फिर दुष्प्रचार भी करते हैं. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारतीय संस्कृति को मानती है और भारतीय जनता पार्टी के नेता नेकी कर और दरिया में डाल वाली सोच रखते हैं.

वीडियो.

इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को आगामी यात्रा के लिए भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा का अधिकतर हिस्सा पूरा हो चुका है. बता दें कि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान हमीरपुर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा में लोगों का अभूतपूर्व प्यार मिला है. इस दौरान जनसभा में अनुराग ठाकुर ने कहा कि जन आशीर्वाद ने जन आंदोलन का रूप लिया है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में अपनी मांगों को लेकर विक्रेता संघ का धरना, बोले- वेतन और कमीशन के तौर पर हो रहा अन्याय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.