हमीरपुर: जिला हमीरपुर की दो पंचायतों के प्रधानों पर विभागीय कार्रवाई की गई है. विकास खंड बमसन के तहत आती ग्राम पंचायत टपरे की प्रधान को उपायुक्त हमीरपुर ने सस्पेंड कर दिया है. पंचायत प्रधान पर नियमों के विपरीत पंचायत में कार्य करवाने का आरोप है.
आरोप था कि पंचायत प्रधान ने 14वें वित्तायोग के तहत प्राप्त धनराशि से लोक निर्माण विभाग के मंडल कार्यालय टौणीदेवी से श्मशानघाट तक रास्ते का निर्माण करवाया, लेकिन बिना एस्टिमेट प्लान, बिना कमेटी और बिना असेसमेंट के ही संबंधित ठेकेदार को भुगतान कर दिया. खंड विकास अधिकारी ने मामले की जांच की और आरोपों को सही पाया गया. जिसके बाद उपायुक्त हमीरपुर ने पंचायत प्रधान को उनके पद से सस्पेंड कर दिया है.
वहीं, विकास खंड नादौन के तहत आती ग्राम पंचायत गोइस के प्रधान को भी वित्तीय अनियमितता के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. प्रधान पर पंचायत में रास्ते के निर्माण और स्कूल लैब के निर्माण के दौरान नियमों की अवहेलना करने के आरोप लगे थे.
गोइस के प्रधान के खिलाफ लगे आरोप जांच में सही पाए गए. दोनों पंचायत के प्रधानों ने आरोपों को निराधार बताते हुए इसे राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताया है. जिला पंचायत अधिकारी हमीरपुर रमेश कपूर ने कहा कि टपरे पंचायत की प्रधान को सस्पेंड किया गया है, जबकि गोइस पंचायत के प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.