हमीरपुर: जिला के तहत उपमंडल भोरंज के दस गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहने से ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ी. शाम तीन बजे बिजली गुल हो जाने से इन गांवों के लोगों के सारे काम ठप होकर रह गए. वहीं, रात को बिना पंखे के रात गुजारनी पड़ी.
उपमंडल भोरंज के गांव दिम्मी, टिक्कर खत्रियां, कंज्याण, भदरूं, झबर, पंधेड़, टिक्कर, रोपड़ी, दशमल आदि गांवों में 3 बजे से बिजली गुल रही. लोगों का आरोप है कि बिजली बोर्ड लाइनों के रखरखाव के लिए महीने में 2 बार कट लगाता है, फिर भी आए दिन बिजली नहीं होती.
लोगों का कहना है कि भोरंज क्षेत्र में बिजली का कोई भरोसा नहीं है कि कब जाएगी और कब आएगी. बिजली कट लगने से जहां बीएसएनएल सेवाएं चरमरा जाती हैं. वहीं, मोबाइल चार्जिंग के लिए अलग से पॉवर बैंक खरीदने के लिए जेब ढीली करनी पड़ती है. इसके अलावा कार्यालयों और बैंकों का काम भी ठप हो जाता है.
इस बारे में डेरा परोल बिजली ऑफिस के कनिष्ठ अभियंता अंकुश कुमार का कहना है कि क्षेत्र में तकनीकी समस्या के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी.
ये भी पढ़ें - ड्यूटी के दौरान विद्युतकर्मी की हुई मौत, सुक्खू ने उठाई जांच की मांग