ETV Bharat / state

HPSSC ने घोषित किया पोस्ट कोड 696 का परिणाम, लोक निर्माण विभाग को मिले 19 JE - post code 696 result declared

एचपीएसएससी ने जेई मैकेनिकल भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस परिणाम को चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक किया जा सकता है.  परीक्षा परिणाम घोषित होने से लोक निर्माण विभाग को 19 नए जेई मेकेनिकल मिल गए हैं.

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 8:34 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 11:17 AM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने जेई मैकेनिकल भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा परिणाम घोषित होने से लोक निर्माण विभाग को 19 नए जेई मेकेनिकल मिल गए हैं.

आयोग ने पोस्ट कोड 696 के तहत लोक निर्माण विभाग में जेई मैकेनिकल के 19 पदों को भरने के लिए जून 2018 में आवेदन मांगे थे. आवेदन आने के बाद आयोग ने 21 अक्तूबर 2018 को लिखित परीक्षा ली थी, इसमें उत्तीर्ण 65 अभ्यर्थियों को 18 अप्रैल 2019 में मूल्यांकन परीक्षा में बुलाया गया था.

post code 696 result declared
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर

ये भी पढे़ं-HPTU ने घोषित किया बी-फार्मेसी का परिणाम, इसी हफ्ते निकलेगा B.Tech. का रिजल्ट

आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि ने मेरिट में रहे 19 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है. परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस परिणाम को चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक किया जा सकता है.

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग

इनमें रोलनंबर 696001282 रोहित शर्मा, 696002068 सुमित कुमार डोगरा, 696002352 शुभम, 696003207 अक्षय ठाकुर, 696003805 विशाल कुमार, 696003817 विक्रांत, 696003893 रमन दीप, 696004171 रोहित कौंडल, 696004630 अभिषेक, 696005120 पंकज कुमार, 696005640 रवि सिंह, 696006049 लोकेंद्र पाल, 696007664 राहुल कौंडल , 696008527 सुमित कुमार, 696008529 विक्रम ठाकुर, 696008962 भूपेंद्र सिंह, 696009187 आकाश, 696009339 विवेक कुमार विश्वकर्मा और रोलनंबर 696010058 दीपक कुमार शामिल हैं.

ये भी पढे़ं-यौन उत्पीड़न के आरोप में कैद था बुजुर्ग, हाईकोर्ट ने इस कारण दी जमानत

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने जेई मैकेनिकल भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा परिणाम घोषित होने से लोक निर्माण विभाग को 19 नए जेई मेकेनिकल मिल गए हैं.

आयोग ने पोस्ट कोड 696 के तहत लोक निर्माण विभाग में जेई मैकेनिकल के 19 पदों को भरने के लिए जून 2018 में आवेदन मांगे थे. आवेदन आने के बाद आयोग ने 21 अक्तूबर 2018 को लिखित परीक्षा ली थी, इसमें उत्तीर्ण 65 अभ्यर्थियों को 18 अप्रैल 2019 में मूल्यांकन परीक्षा में बुलाया गया था.

post code 696 result declared
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर

ये भी पढे़ं-HPTU ने घोषित किया बी-फार्मेसी का परिणाम, इसी हफ्ते निकलेगा B.Tech. का रिजल्ट

आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि ने मेरिट में रहे 19 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है. परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस परिणाम को चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक किया जा सकता है.

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग

इनमें रोलनंबर 696001282 रोहित शर्मा, 696002068 सुमित कुमार डोगरा, 696002352 शुभम, 696003207 अक्षय ठाकुर, 696003805 विशाल कुमार, 696003817 विक्रांत, 696003893 रमन दीप, 696004171 रोहित कौंडल, 696004630 अभिषेक, 696005120 पंकज कुमार, 696005640 रवि सिंह, 696006049 लोकेंद्र पाल, 696007664 राहुल कौंडल , 696008527 सुमित कुमार, 696008529 विक्रम ठाकुर, 696008962 भूपेंद्र सिंह, 696009187 आकाश, 696009339 विवेक कुमार विश्वकर्मा और रोलनंबर 696010058 दीपक कुमार शामिल हैं.

ये भी पढे़ं-यौन उत्पीड़न के आरोप में कैद था बुजुर्ग, हाईकोर्ट ने इस कारण दी जमानत

Intro:
पोस्ट कोड 696 का परिणाम घोषित लोक निर्माण विभाग को मिले 19 जेई
हमीरपुर।
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने जेई मेकेनिकल भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम घोषित होने से लोक निर्माण विभाग को 19 नए जेई मेकेनिकल मिल गए हैं।
आयोग ने पोस्ट कोड 696 के तहत लोक निर्माण विभाग में जेई मेकेनिकल के 19 पदों को भरने के लिए जून 2018 में आवेदन मांगे थे। आवेदन आने के बाद आयोग ने 21 अक्तूबर 2018 को लिखित परीक्षा ली थी। इसमें उत्तीर्ण 65 अभ्यर्थियों को 18 अप्रैल 2019 में मूल्यांकन परीक्षा में बुलाया गया था।

आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर ने कहा कि ने मेरिट में रहे 19 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परिणाम को चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक किया जा सकता है।

इनमें रोलनंबर 696001282 रोहित शर्मा, 696002068 सुमित कुमार डोगरा, 696002352 शुभम, 696003207 अक्षय ठाकुर, 696003805 विशाल कुमार,

696003817 विक्रांत, 696003893 रमन दीप, 696004171 रोहित कौंडल, 696004630 अभिषेक, 696005120 पंकज कुमार, 696005640 रवि सिंह, 696006049 लोकेंद्र पाल, 696007664 राहुल कौंडल , 696008527 सुमित कुमार, 696008529 विक्रम ठाकुर, 696008962 भूपेंद्र सिंह, 696009187 आकाश, 696009339 विवेक कुमार विश्वकर्मा और रोलनंबर 696010058 दीपक कुमार शामिल हैं  


Body:hj


Conclusion:
Last Updated : Jun 28, 2019, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.