ETV Bharat / state

जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा 23 साल का अमित, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

बड़सर का 23 वर्षीय युवक अमित पिछले 5 साल से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. पीड़ित युवक के परिजन भारी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. ऐसे में अस्पताल का पूरा खर्च उठाना उनके लिए मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में उन्होंने आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.

Poor Family requested  Financial aid for Amit's treatment
फोटो.
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 7:52 PM IST

हमीरपुर: जिला के बड़सर उपमंडल के मथोल गांव का 23 वर्षीय युवक जिंदगी और मौत से पीजीआई में जंग लड़ रहा है. मथोल गांव का युवक अमित कुमार 5 साल पहले वृक्ष से नीचे गिर कर अपने रीढ़ की हड्डी गवां चुका था और पिछले 5 सालों से उसका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है.

पीड़ित युवक के परिजन भारी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. पीड़ित अमित को महीने में 5 बार पीजीआई बुलाया जाता है, जिसके चलते उन्होंने पीजीआई अस्पताल के नजदीक ही 5 हजार रूपये का एक कमरा किराए पर ले लिया है, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते दिन प्रतिदिन अपने बेटे को बचाने की मंजिल दूर होती नजर आ रही है. पीड़ित के परिजनों ने अपनी सारी जमा पूंजी अमित के इलाज पर खर्च कर दी है.

अभी तक अमित के इलाज पर लगभग 10 लाख रुपये का खर्च आ चुका है. अमित की सहायता के लिए बिझड़ी पूर्व प्रधान निर्मल ठाकुर ने अब तक क्षेत्र से 81 हजार रूपये की राशि इकट्ठा करके युवक के परिजनों को दी है. निर्मल ठाकुर ने कहा कि गरीब परिवार के युवक की हर संभव सहायता की जाएगी.

वहीं, पीड़ित के परिजनों ने क्षेत्र के दानी सज्जनों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित अमित कुमार के पीएनबी अकाउंट नंबर 6414000100060020 पर अपनी सहायता राशि डाल सकते हैं या फिर मोबाइल नंबर 86 278 60659 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

हमीरपुर: जिला के बड़सर उपमंडल के मथोल गांव का 23 वर्षीय युवक जिंदगी और मौत से पीजीआई में जंग लड़ रहा है. मथोल गांव का युवक अमित कुमार 5 साल पहले वृक्ष से नीचे गिर कर अपने रीढ़ की हड्डी गवां चुका था और पिछले 5 सालों से उसका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है.

पीड़ित युवक के परिजन भारी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. पीड़ित अमित को महीने में 5 बार पीजीआई बुलाया जाता है, जिसके चलते उन्होंने पीजीआई अस्पताल के नजदीक ही 5 हजार रूपये का एक कमरा किराए पर ले लिया है, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते दिन प्रतिदिन अपने बेटे को बचाने की मंजिल दूर होती नजर आ रही है. पीड़ित के परिजनों ने अपनी सारी जमा पूंजी अमित के इलाज पर खर्च कर दी है.

अभी तक अमित के इलाज पर लगभग 10 लाख रुपये का खर्च आ चुका है. अमित की सहायता के लिए बिझड़ी पूर्व प्रधान निर्मल ठाकुर ने अब तक क्षेत्र से 81 हजार रूपये की राशि इकट्ठा करके युवक के परिजनों को दी है. निर्मल ठाकुर ने कहा कि गरीब परिवार के युवक की हर संभव सहायता की जाएगी.

वहीं, पीड़ित के परिजनों ने क्षेत्र के दानी सज्जनों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित अमित कुमार के पीएनबी अकाउंट नंबर 6414000100060020 पर अपनी सहायता राशि डाल सकते हैं या फिर मोबाइल नंबर 86 278 60659 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.