ETV Bharat / state

HPU के बाद तकनीकी शिक्षा से जुड़े विद्यार्थी भी परीक्षाओं के विरोध में लामबंद, सरकार से की ये मांग

author img

By

Published : Jul 12, 2021, 3:32 PM IST

पॉलिटेक्निक कॉलेज बडू के विद्यार्थियों ने प्रदेश सरकार से प्रमोशन या ऑनलाइन परीक्षाओं की मांग उठाई है. इसे लेकर छात्रों ने एडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा है.

पॉलिटेक्निक कॉलेज बडू
पॉलिटेक्निक कॉलेज बडू के छात्र एडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए

हमीरपुर: पॉलिटेक्निक कॉलेज बडू (Government Polytechnic Hamirpur, Baru) के विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्रों की तर्ज पर प्रदेश सरकार से प्रमोट या ऑनलाइन परीक्षाओं की मांग उठाई है. तकनीकी शिक्षा बोर्ड से जुड़े यह छात्र भी ऑफलाइन परीक्षाओं के विरोध में उतर आए हैं. इन छात्रों ने सोमवार को एडीएम हमीरपुर के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा है.

ऑफलाइन परीक्षाएं करवाने का फैसला गलत

ज्ञापन के माध्यम से पॉलिटेक्निक कॉलेज बडू के छात्रों ने मांग उठाई है कि सरकार ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित करवाने के फैसले को वापस लें. अगर यह फैसला वापस नहीं लिया जाता है तो प्रदेशभर में तकनीकी शिक्षा से जुड़े छात्र इसका विरोध करेंगे. इस दौरान छात्रा मीनाक्षी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में ऑफलाइन परीक्षाएं लेना प्रदेश सरकार का गलत फैसला है. छात्रा का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई भी सही ढंग से नहीं हो पाई है, ऐसे में ऑफलाइन परीक्षाएं करवाना सही नहीं है.

एडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन

वहीं, एक अन्य छात्र लोकेश ने बताया कि उन्होंने डीसी ऑफिस हमीरपुर पहुंच कर एडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा गया है. एचपीयू के छात्रों को प्रमोट किया गया है, लेकिन तकनीकी शिक्षा से जुड़े छात्रों को प्रमोट नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि दसवीं के बाद सीधा छात्र तकनीकी शिक्षण संस्थानों में शिक्षा लेने के लिए दाखिल होते हैं. अधिकतर छात्रों की यहां पर उम्र भी 18 साल से कम है जिस कारण अधिकतर विद्यार्थियों को वैक्सीन भी नहीं लग पाई है.

वीडियो.

प्रदेश सरकार के फैसले का विरोध

गौरतलब है प्रदेश छात्र संगठन एनएसयूआई और विपक्षी दलों के विरोध के बाद प्रदेश सरकार ने एचपीयू के विद्यार्थियों के परीक्षाएं करवाने के फैसले को तो वापस ले लिया है, लेकिन तकनीकी शिक्षा से जुड़े हजारों विद्यार्थियों की परीक्षाएं ऑफलाइन ही लेने का निर्णय अभी तक बरकरार है. ऐसे में अब यह छात्र भी लामबंद होने लगे हैं. सोमवार को हमीरपुर में एक संस्थान से यह आवाज उठी है. आगामी दिनों में प्रदेश के अन्य जिलों से भी यह मांग उठ सकती है. कुल मिलाकर एचपीयू के बाद अब तकनीकी शिक्षा से जुड़े छात्र भी सरकार के निर्णय के विरोध में प्रदेशभर में नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- धर्मशाला में बारिश ने मचाई तबाही, नदी-नालों में बाढ़ के हालात

हमीरपुर: पॉलिटेक्निक कॉलेज बडू (Government Polytechnic Hamirpur, Baru) के विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्रों की तर्ज पर प्रदेश सरकार से प्रमोट या ऑनलाइन परीक्षाओं की मांग उठाई है. तकनीकी शिक्षा बोर्ड से जुड़े यह छात्र भी ऑफलाइन परीक्षाओं के विरोध में उतर आए हैं. इन छात्रों ने सोमवार को एडीएम हमीरपुर के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा है.

ऑफलाइन परीक्षाएं करवाने का फैसला गलत

ज्ञापन के माध्यम से पॉलिटेक्निक कॉलेज बडू के छात्रों ने मांग उठाई है कि सरकार ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित करवाने के फैसले को वापस लें. अगर यह फैसला वापस नहीं लिया जाता है तो प्रदेशभर में तकनीकी शिक्षा से जुड़े छात्र इसका विरोध करेंगे. इस दौरान छात्रा मीनाक्षी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में ऑफलाइन परीक्षाएं लेना प्रदेश सरकार का गलत फैसला है. छात्रा का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई भी सही ढंग से नहीं हो पाई है, ऐसे में ऑफलाइन परीक्षाएं करवाना सही नहीं है.

एडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन

वहीं, एक अन्य छात्र लोकेश ने बताया कि उन्होंने डीसी ऑफिस हमीरपुर पहुंच कर एडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा गया है. एचपीयू के छात्रों को प्रमोट किया गया है, लेकिन तकनीकी शिक्षा से जुड़े छात्रों को प्रमोट नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि दसवीं के बाद सीधा छात्र तकनीकी शिक्षण संस्थानों में शिक्षा लेने के लिए दाखिल होते हैं. अधिकतर छात्रों की यहां पर उम्र भी 18 साल से कम है जिस कारण अधिकतर विद्यार्थियों को वैक्सीन भी नहीं लग पाई है.

वीडियो.

प्रदेश सरकार के फैसले का विरोध

गौरतलब है प्रदेश छात्र संगठन एनएसयूआई और विपक्षी दलों के विरोध के बाद प्रदेश सरकार ने एचपीयू के विद्यार्थियों के परीक्षाएं करवाने के फैसले को तो वापस ले लिया है, लेकिन तकनीकी शिक्षा से जुड़े हजारों विद्यार्थियों की परीक्षाएं ऑफलाइन ही लेने का निर्णय अभी तक बरकरार है. ऐसे में अब यह छात्र भी लामबंद होने लगे हैं. सोमवार को हमीरपुर में एक संस्थान से यह आवाज उठी है. आगामी दिनों में प्रदेश के अन्य जिलों से भी यह मांग उठ सकती है. कुल मिलाकर एचपीयू के बाद अब तकनीकी शिक्षा से जुड़े छात्र भी सरकार के निर्णय के विरोध में प्रदेशभर में नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- धर्मशाला में बारिश ने मचाई तबाही, नदी-नालों में बाढ़ के हालात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.