हमीरपुर: प्रदेशभर में इस वक्त कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इस कोरोना कर्फ्यू की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को जिला पुलिस हमीरपुर ने जिला मुख्यालय बाजार हमीरपुर में रूट मार्च निकाला. यह रूट मार्च पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन की अगुवाई में निकाला गया. इस दौरान जिला पुलिस हमीरपुर ने लोगों को कोरोना महामारी के प्रति भी जागरूक किया.
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि हमीरपुर जिला में कोरोना कर्फ्यू के दौरान सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक ढील दी जाती है, जिसमें लोग अपने जरूरत का सामान खरीद सकते हैं. इसके अलावा वह लगातार बाजार में पेट्रोलिंग कर रहे हैं और 11 बजे के बाद खुली हुई दुकानों को भी बंद करवाया जा रहा है. वहीं, नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के लगातार चालान काटे जा रहे हैं.
नियमों की अवहेलना करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा
वहीं, एसपी हमीरपुर ने बताया कि नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और लगातार नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
एसपी हमीरपुर ने बताया कि दुकानों में भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना न करने वाले लोगों के भी चालान काटे जा रहे हैं और दुकानदारों को भी नियमों की अवहेलना करने पर नोटिस जारी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में भारी बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि की आशंका, ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी