हमीरपुर: पुलिस थाना हमीरपुर के तहत पड़ते छबोट गांव में रविवार की मध्यरात्रि करीब अढ़ाई बजे एक घर पर फायरिंग होने का मामला सामने आया है. घर के मालिक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छबोट गांव के अश्वनी कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रात को जब उनका पूरा परिवार सोया हुआ था तो उनके घर के पास बड़ी जोर से धमाके की आवाज हुई. जब घर के लोग जागे और बाहर जाकर देखा तो पाया कि घर की दीवार पर गोली के निशान थे. हालांकि रात के अंधेरे में उन्हें पता नहीं लग पाया कि गोली किसने चलाई.
उधर, पुलिस ने अश्वनी कुमार की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि ऐसा भी माना जा रहा है कि आजकल सर्दी के मौसम में जंगली जानवर पहाड़ों से उतरकर मैदानी इलाकों में आ जाते हैं और कुछ लोग ऐसे जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए निकलते हैं. ऐसा भी हो सकता है कि किसी शिकारी ने किसी जानवर पर गोली चलाई हो और निशाना चूक कर घर पर लग गया हो. हालांकि शिकार करना भी अपराध की श्रेणी में आता है.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सस्पेक्टेड लोगों से पूछताछ की जा ही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अशोक वर्मा ने कहा कि घर पर गोली चलने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. आर्म्ड एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.(Firing case at the house in Chabot of Hamirpur)(Firing in Chabot of Hamirpur).
ये भी पढे़ं: Debt on Himachal MLA: ये हैं वो 10 विधायक जिनके ऊपर है सबसे अधिक कर्ज