हमीरपुर: दोसड़का स्थित पुलिस लाइन के मैदान में चल रही पुलिस आरक्षी भर्ती के ग्राउंड टेस्ट देने के लिए दो हजार में से 1537 युवा ही भर्ती में भाग लेने के लिए पहुंचे जिनमें से 976 युवा ही लिखित परीक्षा के लिए क्वालीफाई कर पाए हैं. मिली जानकारी के अनुसार 1537 युवाओं में से 561 युवा विभिन्न इवेंट्स में पुलिस भर्ती से बाहर हो गए.
इनमें से ऊंचाई कम होने पर 93, छाती कम होने पर 8, लंबी कूद में 188, ऊंची कूद में 123, और 15 मीटर रेस में 149 युवा ग्राउंड टेस्ट से बाहर हुए और 976 युवाओं ने ही ग्राउंड टेस्ट की बाधा को पार कर रिटन टेस्ट के लिए क्वालीफाई किया. एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा शुक्रवार को भर्ती के अंतिम दिन युवतियां और ड्राइवर पद के लिए ग्राउंड टेस्ट में हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें- रिपोर्ट: घर की मजबूरियां बनी बेड़ियां, जिला कुल्लू में ही 19 बेटियां शिक्षा की लौ से दूर