ETV Bharat / state

सुजानपुर गोलीकांड में नया खुलासा: फायरिंग के पुलिस ने बरामद किए सबूत, 1 दिन पहले SDM के पास गए थे दोनों पक्ष - Double Murder in Hamirpur

सुजानपुर डलब मर्डर केस में पुलिस ने 4 से 5 फायरिंग के सबूत बरामद किए है. वहीं, पुलिस जांच में सामने आया है कि एक दिन पहले दोनों पक्ष एसडीएम के पास पहुंचे थे. उसके अगले दिन यह वारदात हुई. आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. (Sujanpur firing case)

सुजनापुर गोलीकांड में नया खुलासा
सुजनापुर गोलीकांड में नया खुलासा
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 12:42 PM IST

Updated : Jan 7, 2023, 2:37 PM IST

सुजनापुर गोलीकांड में नया खुलासा

हमीरपुर: जिले के सुजानपुर थाने के तहत बीड़ बगेहड़ा गांव में हुए गोलीकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस को छानबीन में मौके पर 4 -5 राउंड फायरिंग के सबूत बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस घटना से पूर्व वीरवार को दोनों परिवार सुजानपुर एसडीएम कार्यालय में पहुंचे थे. विवाद को लेकर यहां पर एसडीएम के समक्ष शिकायत की गई. एसडीएम कार्यालय से लौटने के बाद दूसरे दिन आरोपी ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया. (Sujanpur firing case)

हत्या का मामला दर्ज: इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 302, 307 और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है. पुलिस को दिए बयान में मृतक करण के पिता अजीत सिंह ने कहा है कि आरोपी चंचल सिंह ने उनके परिवार पर 4 से 5 राउंड फायरिंग की थी. अजीत सिंह ने कहा है कि पत्नी खेत में काम कर रही थी और इस दौरान आरोपी चंचल सिंह ने उस पर फायर कर दिया, जिससे पत्नी के बाजू और पीठ के हिस्से पर गोली के छर्रे लगे. (Police found evidence in Sujanpur firing case)

गोली चलाने के सबूत मिले: गोली की आवाज सुनकर अजीत सिंह का बेटा करण कटोच घर से बाहर निकल कर खेत में पहुंचा तो आरोपी ने 12 बोर की अपनी बंदूक से 1 और गोली चला दी. यह गोली सीधे करण कटोच के छाती में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस बीच परिवार के अन्य सदस्य भी खेत में पहुंचे और आरोपी ने फिर एक बार तीसरा राउंड अजीत सिंह पर दाग दिया. अजीत सिंह को बाजू के ऊपर गोली के कुछ छर्रे लगे, लेकिन वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं पुलिस ने मौके पर छानबीन के बाद 4 से 5 राउंड गोली चलने के सबूत बरामद किए हैं.

आज अदालत में पेश किया जाएगा: एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना है कि मृतक मां और बेटे के शवों का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में करवाया जा रहा है. आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा. इस घटना से 1 दिन पहले भी दोनों परिवार जमीनी विवाद के निपटारे के लिए एसडीएम कार्यालय में पहुंचे थे.(Double Murder in Hamirpur)

क्या है मामला: सुजानपुर में शुक्रवार को जमीन विवाद में मां-बेटे की जान चली गई. मामला वीड़ बगेहड़ा गांव का है, जहां जमीन विवाद में एक पूर्व सैनिक ने पड़ोस में रहने वाले मां-बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पूर्व सैनिक चंचल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. (Murder in land dispute in Hamirpur)

ये भी पढे़ं : हमीरपुर में गोलीकांड: आखिरी सांसे ले रही थी घायल मां, आरोपी ने गोली दागकर बेटे का सीना कर दिया छलनी

सुजनापुर गोलीकांड में नया खुलासा

हमीरपुर: जिले के सुजानपुर थाने के तहत बीड़ बगेहड़ा गांव में हुए गोलीकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस को छानबीन में मौके पर 4 -5 राउंड फायरिंग के सबूत बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस घटना से पूर्व वीरवार को दोनों परिवार सुजानपुर एसडीएम कार्यालय में पहुंचे थे. विवाद को लेकर यहां पर एसडीएम के समक्ष शिकायत की गई. एसडीएम कार्यालय से लौटने के बाद दूसरे दिन आरोपी ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया. (Sujanpur firing case)

हत्या का मामला दर्ज: इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 302, 307 और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है. पुलिस को दिए बयान में मृतक करण के पिता अजीत सिंह ने कहा है कि आरोपी चंचल सिंह ने उनके परिवार पर 4 से 5 राउंड फायरिंग की थी. अजीत सिंह ने कहा है कि पत्नी खेत में काम कर रही थी और इस दौरान आरोपी चंचल सिंह ने उस पर फायर कर दिया, जिससे पत्नी के बाजू और पीठ के हिस्से पर गोली के छर्रे लगे. (Police found evidence in Sujanpur firing case)

गोली चलाने के सबूत मिले: गोली की आवाज सुनकर अजीत सिंह का बेटा करण कटोच घर से बाहर निकल कर खेत में पहुंचा तो आरोपी ने 12 बोर की अपनी बंदूक से 1 और गोली चला दी. यह गोली सीधे करण कटोच के छाती में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस बीच परिवार के अन्य सदस्य भी खेत में पहुंचे और आरोपी ने फिर एक बार तीसरा राउंड अजीत सिंह पर दाग दिया. अजीत सिंह को बाजू के ऊपर गोली के कुछ छर्रे लगे, लेकिन वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं पुलिस ने मौके पर छानबीन के बाद 4 से 5 राउंड गोली चलने के सबूत बरामद किए हैं.

आज अदालत में पेश किया जाएगा: एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना है कि मृतक मां और बेटे के शवों का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में करवाया जा रहा है. आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा. इस घटना से 1 दिन पहले भी दोनों परिवार जमीनी विवाद के निपटारे के लिए एसडीएम कार्यालय में पहुंचे थे.(Double Murder in Hamirpur)

क्या है मामला: सुजानपुर में शुक्रवार को जमीन विवाद में मां-बेटे की जान चली गई. मामला वीड़ बगेहड़ा गांव का है, जहां जमीन विवाद में एक पूर्व सैनिक ने पड़ोस में रहने वाले मां-बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पूर्व सैनिक चंचल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. (Murder in land dispute in Hamirpur)

ये भी पढे़ं : हमीरपुर में गोलीकांड: आखिरी सांसे ले रही थी घायल मां, आरोपी ने गोली दागकर बेटे का सीना कर दिया छलनी

Last Updated : Jan 7, 2023, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.