हमीरपुर: 71वें राज्य स्तरीय डिजिटल वन महोत्सव के उपलक्ष्य पर हमीरपुर की निकटवर्ती सासन ग्राम पंचायत के समलूही गांव में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विधायक नरेंद्र ठाकुर ने हरड़ का पौधा लगाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के संबोधन का ऑनलाइन सीधा प्रसारण भी दिखाया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों और वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी और पौधारोपण अभियान को एक जन आंदोलन का रूप देने की अपील की.
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि पौधारोपण के बाद हमें पौधों की देखभाल का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए. तभी ये पौधारोपण कार्यक्रम सार्थक सिद्ध होंगे और हमारे पहाड़ी प्रदेश का हरित आवरण बढ़ेगा. कार्यक्रम के दौरान हरड़, बहेड़ा, आंवला, शीशम, कचनार, तूनी, नीम, अर्जुन और अन्य औषधीय एवं फलदार पौधों सहित लगभग पांच हजार पौधे लगाए गए.
इस मौके पर मुख्य अरण्यपाल अनिल जोशी ने बताया कि हमीरपुर वन मंडल में इस सीजन में लगभग 300 हेक्टेयर भूमि पर करीब एक लाख 42 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. पौधारोपण कार्यक्रम में बीजेपी मंडल अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा, महामंत्री सुरेश सोनी, अन्य पदाधिकारी, वन मंडल अधिकारी एलसी वंदना, एसीएफ नागेंद्र गुलेरिया, विभाग के अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी पौधारोपण किया.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर के खारल जंगल से खैर के दर्जनों पेड़ों का सफाया, करोड़ों के झोल की आशंका
ये भी पढ़ें: भोरंज के पल्ली गांव की महिलाओं ने किया पौधारोपण, लगाए 150 पौधे