हमीरपुर/सुजानपुर: लॉकडाउन के चलते देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए लोगों के परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. हमीरपुर समेत अन्य जिलों से करीब तीन हजार व्यक्ति मुंबई में लॉकडाउन के चलते फंसे हुए हैं. इस वजह से उनके परिजनों को हर वक्त चिंता सता रही है.
हमीरपुर के विभिन्न उपमंडलों में अपने परिजनों को घर लाने के लिए मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से गुहार लगाई है. परिजनों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि जल्द मुंबई में फंसे हुए लोगों को घर पहुंचाया जाए. मुबंई में फंसे लोग सोशल मीडिया के के माध्यम से घर वापसी के लिए वीडियो बनाकर गुहार लगा रहे हैं.
मित्र मंडल के प्रतिनिधियों ने भी हमीरपुर में अपने लोगों की घर वापसी की गुहार के लिए जोरदार मांग की है. मित्र मंडल के उपाध्यक्ष राजिन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि मुबंई में करीब तीन हजार व्यक्ति लॉकडाउन के चलते फंसे हुए हैं. उनके घर लाने के लिए कोई प्रयास नहीं हो रहा है. प्रदेश के नोडल अधिकारी से भी कई बार लोगों को घर लाने के लिए बात हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई काम नहीं हुआ है
मुंबई में फंसे लोगों ने व्हाट्सएप्प के माध्यम से गुहार लगाते हुए कहा कि अन्य राज्यों की सरकारों ने अपने प्रदेश के लोगों को घर वापस बुला लिया है, लेकिन हिमाचल सरकार ने अभी तक मुबंई में फंसे लोगों के लिए कोई अहम कदम नहीं उठाया है. इसलिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से गुहार लगाई कि जल्द से जल्द हिमाचल लाने का प्रावधान किया जाए.