ETV Bharat / state

लोकल बस रूट पर बसें न चलने से रविवार को लोग हुए परेशान, RM हमीरपुर ने दी ये सफाई

बस स्टैंड हमीरपुर में रविवार को कई लोग बसों का इंतजार करते हुए नजर आए. सुजानपुर के लिए बस का इंतजार कर रहे लोगों ने बताया कि बस स्टैंड हमीरपुर तक वे आराम से पहुंच गए, लेकिन लोकल बस रूट बंद होने से उन्हें दिक्कत पेश आ रही है. आरएम हमीरपुर विवेक लखनपान ने कहा कि रविवार के दिन सवारियां कम होने के चलते जिला में सभी बस रूट बंद किए गए हैं.

hrtc
फोटो.
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 11:02 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में रविवार को लोकल बस रूट पर सरकारी बसें न चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बस स्टैंड हमीरपुर में रविवार को कई लोग बसों का इंतजार करते हुए नजर आए.

सुजानपुर के लिए बस का इंतजार कर रहे लोगों ने बताया कि बस स्टैंड हमीरपुर तक वे आराम से पहुंच गए, लेकिन लोकल बस रूट बंद होने से उन्हें दिक्कत पेश आ रही है. हमीरपुर जिला में रविवार के दिन एचआरटीसी बस सेवा बंद रहने से सवारियों को कई घंटों पर बस का इंतजार करना पड़ा.

सवारियों का कहना है कि वे अन्य जिला से बस सेवा के माध्यम से हमीपुर तक तो पहुंच गए हैं, लेकिन अब उन्हें यहां से कोई भी बस सुविधा नहीं मिल रही है. आपको बता दें कि जिला में प्राईवेट बस चालकों ने 10 जून से ही बसें को चलाना बंद कर दिया है. उनका कहना है कि सवारियां न होने के चलते उन्हें रोजाना हजारों रुपये का नुक्सान उठाना पड़ रहा है.

वहीं, अब रविवार को एचआरटीसी के रूट न चलने से सवारियों को बस स्टैंड हमीरपुर में परेशान होना पड़ा. आरएम हमीरपुर विवेक लखनपान ने कहा कि रविवार के दिन सवारियां कम होने के चलते जिला में सभी बस रूट बंद किए गए हैं.

अभी तक एचआरटीसी हमीरपुर ने 41 बस रूटों पर लोगों को सुविधा दे रही है. जिसमें जिला के अंदर 35 और जिला से बाहर 6 बस रूट चलाए जा रहे हैं. वहीं, अब सोमवार से पांच और रूटों पर बसें चलाने का निर्णय लिया गया है. इनमें चार बस रूट पर जिला से बाहर और एक लोकल रूट बस सुविधा दी जाएगी.

पढ़ें: 66 हजार रूपये में बिका ये बकरा, क्षेत्र में बना चर्चा की विषय

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में रविवार को लोकल बस रूट पर सरकारी बसें न चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बस स्टैंड हमीरपुर में रविवार को कई लोग बसों का इंतजार करते हुए नजर आए.

सुजानपुर के लिए बस का इंतजार कर रहे लोगों ने बताया कि बस स्टैंड हमीरपुर तक वे आराम से पहुंच गए, लेकिन लोकल बस रूट बंद होने से उन्हें दिक्कत पेश आ रही है. हमीरपुर जिला में रविवार के दिन एचआरटीसी बस सेवा बंद रहने से सवारियों को कई घंटों पर बस का इंतजार करना पड़ा.

सवारियों का कहना है कि वे अन्य जिला से बस सेवा के माध्यम से हमीपुर तक तो पहुंच गए हैं, लेकिन अब उन्हें यहां से कोई भी बस सुविधा नहीं मिल रही है. आपको बता दें कि जिला में प्राईवेट बस चालकों ने 10 जून से ही बसें को चलाना बंद कर दिया है. उनका कहना है कि सवारियां न होने के चलते उन्हें रोजाना हजारों रुपये का नुक्सान उठाना पड़ रहा है.

वहीं, अब रविवार को एचआरटीसी के रूट न चलने से सवारियों को बस स्टैंड हमीरपुर में परेशान होना पड़ा. आरएम हमीरपुर विवेक लखनपान ने कहा कि रविवार के दिन सवारियां कम होने के चलते जिला में सभी बस रूट बंद किए गए हैं.

अभी तक एचआरटीसी हमीरपुर ने 41 बस रूटों पर लोगों को सुविधा दे रही है. जिसमें जिला के अंदर 35 और जिला से बाहर 6 बस रूट चलाए जा रहे हैं. वहीं, अब सोमवार से पांच और रूटों पर बसें चलाने का निर्णय लिया गया है. इनमें चार बस रूट पर जिला से बाहर और एक लोकल रूट बस सुविधा दी जाएगी.

पढ़ें: 66 हजार रूपये में बिका ये बकरा, क्षेत्र में बना चर्चा की विषय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.