ETV Bharat / state

शहीद अंकुश ठाकुर के नाम पर हुई घोषणाएं अब तक पूरी न होने पर ग्रामीणों में रोष

शहीद अंकुश ठाकुर के नाम पर हुई घोषणाएं पूरी न होने पर ग्रामीणों में काफी रोष है. सीएम जयराम ठाकुर भी शहीद परिवार के साथ दु:ख बांटने अंकुश के पैतृक गांव कड़ोहता में आये थे. ग्रामीणों की मांग है कि शहीद परिवार के साथ ऐसा करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही जो घोषणाएं की थी, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाये.

Announcements in the name of Shaheed Ankush Thakur have not been completed yet
शहीद अंकुश ठाकुर के नाम पर हुई घोषणाएं अब तक पूरी न होने ग्रामीणों में रोष
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 10:42 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: उप मंडल भोरंज के कड़ोहता गांव के ग्लवान घाटी LAC में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 सैनिक शहीद हुए थे. हिमाचल प्रदेश से हमीरपुर जिला के कड़ोहता गांव के अंकुश ठाकुर ने भी शहादत पाई थी.

अंकुश के पैतृक गांव पहुंचे थे जयराम ठाकुर

इसमें शहीद अंकुश ठाकुर के नाम पर सरकार व प्रशासन ने घोषणाएं की थीं, जो अभी तक पूरी न होने से लोगों व परिवार में रोष है. सीएम जयराम ठाकुर भी शहीद परिवार के साथ दु:ख बांटने अंकुश के पैतृक गांव कड़ोहता में आये थे. सीएम ने शहीद अंकुश ठाकुर के नाम पर मनोह स्कूल का नाम शहीद अंकुश ठाकुर के नाम पर करना, अंकुश ठाकुर के नाम पर गेट बनाना, कड़ोहता में स्थित प्राइमरी स्वास्थय केंन्द्र को अपग्रेड करनी की घोषणा की थी. इनमें अब तक एक भी घोषणा पूरी नहीं हुई है.

जनता में दुःख और आक्रोश

शहीद के पिता के साथ इस रवैये से जनता में काफी दुःख और आक्रोश है. शहीद अंकुश ठाकुर के मित्रों में भी रोष है. उनकी मांग है कि शहीद परिवार के साथ ऐसा करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही जो घोषणाएं की थी, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाये.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने प्रदेश में शुरू किया 'जॉइन सोशल मीडिया' अभियान, 5 हजार लोगों को जोड़ने की तैयारी

भोरंज/हमीरपुर: उप मंडल भोरंज के कड़ोहता गांव के ग्लवान घाटी LAC में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 सैनिक शहीद हुए थे. हिमाचल प्रदेश से हमीरपुर जिला के कड़ोहता गांव के अंकुश ठाकुर ने भी शहादत पाई थी.

अंकुश के पैतृक गांव पहुंचे थे जयराम ठाकुर

इसमें शहीद अंकुश ठाकुर के नाम पर सरकार व प्रशासन ने घोषणाएं की थीं, जो अभी तक पूरी न होने से लोगों व परिवार में रोष है. सीएम जयराम ठाकुर भी शहीद परिवार के साथ दु:ख बांटने अंकुश के पैतृक गांव कड़ोहता में आये थे. सीएम ने शहीद अंकुश ठाकुर के नाम पर मनोह स्कूल का नाम शहीद अंकुश ठाकुर के नाम पर करना, अंकुश ठाकुर के नाम पर गेट बनाना, कड़ोहता में स्थित प्राइमरी स्वास्थय केंन्द्र को अपग्रेड करनी की घोषणा की थी. इनमें अब तक एक भी घोषणा पूरी नहीं हुई है.

जनता में दुःख और आक्रोश

शहीद के पिता के साथ इस रवैये से जनता में काफी दुःख और आक्रोश है. शहीद अंकुश ठाकुर के मित्रों में भी रोष है. उनकी मांग है कि शहीद परिवार के साथ ऐसा करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही जो घोषणाएं की थी, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाये.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने प्रदेश में शुरू किया 'जॉइन सोशल मीडिया' अभियान, 5 हजार लोगों को जोड़ने की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.