धर्मपुर/मंडीः उपमंडल धर्मपुर के गयुण में कोरोना पॉजिटिव सैनिक के संपर्क में आए सभी लोगों की कोविड टेस्ट की रिर्पोट निगेटिव आई है. इससे क्षेत्र के लोगों ने राहत भरी सांस ली है. आपको बता दें कि पिछले दिनों धर्मपुर के तीन लोग करोना पॉजिटिव आए थे.
यह तीनों ही लोग भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और इनमें से एक सैनिक के क्षेत्र में कई लोगों के संपर्क आया था. इससे स्थानीय लोगों के बीच इस वायरस का कम्युनिटि स्प्रैड होने का डर बन गया था, लेकिन गनिमत रही कि अन्य सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
वहीं, कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने पर प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ गईं थीं, लेकिन अब बाकि लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रशासन को भी राहत मिली है. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 5 आगस्त को 37 लोगों के सैंपल लिए थे. वहीं, 22 लोगों के सैंपल 7 आगस्त को लिए गए थे, वह सभी निगेटिव आए हैं. इन सभी की रिर्पोट निगेटिव आई है.
एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने बताया कि संक्रमित सैनिक के संपर्क में आए सभी लोगों के नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. साथ ही उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में लगाई गई रोक अभी जारी रहेगी. कंटेनमेंट जोन में 16 आगस्त तक सभी गतिविधियों पर रोक रहेगी.
उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. एसडीएम का कहना है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क और समाजिक दूरी के नियम का पालन करें. इसके साथ ही अपने हाथों को साबून या सेनिटाइजर से साफ करते रहें. इस तरह खुद के साथ ही अन्य लोगों को सुरक्षित रखने में सहयोग करें.
ये भी पढ़ें- ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं को दी जाएगी एकरूपता: वीरेंद्र कंवर
ये भी पढ़ें- विधायक जगत सिंह नेगी का CM पर हमला, 'चुने हुए प्रतिनिधियों को किया गया दरकिनार'