हमीरपुर: प्रदेश में बस सेवा शरू होने के बाद लोगों को सुविधा मिली है. हमीरपुर जिला में लोग सरकारी बसों में सफर करने को तवज्जो दे रहे हैं. निजी बसों में सफर करने की बजाय अधिकतर सवारियां सरकारी बसों में सफर कर रही है. परदेस में लंबे रूट पर भी एचआरटीसी की बस ही चल रही हैं. जिस वजह से इन बसों में सवारियां अब धीरे-धीरे आने लगी हैं.
ईटीवी भारत ने बस स्टैंड हमीरपुर का बुधवार को जायजा लिया और इस दौरान सरकारी बसों के चालकों और परिचालकों से बातचीत की. सरकारी बसों के चालकों का कहना है कि धीरे-धीरे अब लोग सरकारी बसों में सफर करने के लिए घरों से निकलने लगे हैं. परिचालक अशोक कुमार ने कहा कि उनकी बस शिमला से हमीरपुर बस स्टैंड कुछ ही देर पहले पहुंची है. उनका कहना है कि क्षमता के अनुसार सवारियां अब मिलने लगी हैं.
वहीं, लोकल बस रूट के परिचालक कमलेश कुमार का कहना है कि सवारिया नियमों का पालन कर रही हैं. टिकट लेने के लिए लोग आगे आ रहे हैं. सरकार की तरफ से जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है. सरकारी बस के चालक प्रवीण कुमार का कहना है कि पिछले कल भी बस में क्षमता के अनुसार सवारी मिल गई थी. अब लोग बसों में सफर करने के लिए घरों से निकल रहे हैं.
बता दें कि 2 जून को एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के कुल डेढ़ लाख के करीब हुई है. वहीं, 1 जून को 50 हजार के करीब कमाई हुई थी. एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के आर एम विवेक लखन पाल का कहना है कि 2 जून को डेढ़ लाख के करीब सेल हुई है. उन्होंने कहा कि सरकारी बसों में सफर करने के लिए अब लोग घरों से निकल रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि बसों में सफर करने के दौरान सामाजिक दूरी का ध्यान रखें.
ये भी पढ़ें: कोरोना की निराशा में योग से आशा जगा रही अनीता, लोगों को दिया ये संदेश