हमीरपुर: बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी के संगम स्थल और प्रदेश के केंद्र बिंदु जाहू में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की मांग उठने लगी है. प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी के बल्ह विधानसभा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की कवायद शुरू कर दी है, लेकिन इस बीच भोरंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने जाहू में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की मांग को लेकर मुहिम छेड़ दी है.
हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से विभिन्न पंचायतों ने यहां पर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बना कर सरकारी भूमि का उचित सदुपयोग करने की मांग उठाई है. हस्ताक्षर अभियान को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. जाहू पंचायत के पूर्व प्रधान रोशन लाल का कहना है कि यहां पर हवाई अड्डे के निर्माण के लिए उपयुक्त स्थान है. अधिकतर भूमि बंजर है, सरकारी नहीं है और कुछ जमीन स्थानीय लोगों की है. स्थानीय लोग भी यहां पर हवाई अड्डे के निर्माण के समर्थन में हैं.
हस्ताक्षर अभियान को भी यहां पर लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. गत विधानसभा चुनावों में भोरंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे सुरेश कुमार का कहना है यहां पहले भी कई बार सर्वे हो चुका है और तकनीकी तौर पर भी यह जगह उपयुक्त पाई गई है, लेकिन सरकार ने अड़ियल रवैया अपनाया है. उन्होंने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग उठाई है और आरोप लगाए हैं कि बीजेपी नेता यहां पर हवाई अड्डे के निर्माण को लेकर जिला की पैरवी नहीं कर रहे हैं.
स्थानीय लोगों का तर्क है कि जाहू में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उपयुक्त और पर्याप्त जमीन उपलब्ध है, जो सरकारी जमीन है और कुछ जमीन किसानों की है, जिसे वह देने के लिए तैयार हैं. यह भूमि अधिकतर बंजर है, जिस पर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण करके यहां पर्यटन और विकास की अन्य संभावनाओं को विकसित किया जा सकता है.
आपको बता दें कि कई बार यहां पर हवाई अड्डे के निर्माण के लिए सर्वे हो चुके हैं. केंद्रीय टीम भी यहां सर्वे के लिए पहुंची थी और इस जगह को तकनीकी तौर पर भी हवाई अड्डे के निर्माण के लिए उपयुक्त बताया गया था, लेकिन अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने को सरकार तवज्जो दे रही है.
हस्ताक्षर अभियान को समर्थन मिलने के बाद ही अब कांग्रेस नेताओं ने हमीरपुर जिला के बीजेपी पर जिला की पैरवी न करने का आरोप लगाया है. कांग्रेसी नेताओं का आरोप है कि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर केंद्र में मंत्री हैं, लेकिन इस मामले वह हस्तक्षेप नहीं कर रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी नेता भी जिला के पक्ष को मजबूती से नहीं रख पा रहे हैं.
यह सर्वविदित है कि हिमाचल में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए कांग्रेस और बीजेपी की सरकारों में प्रदेश में सर्वे दशकों से होते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण की प्रक्रिया सिरे नहीं चढ़ सकी है. वर्तमान सरकार में यह कवायद मंडी जिला में जारी है, लेकिन मंडी में भी कुछ लोग हवाई अड्डे के निर्माण के पक्ष में हैं तो कुछ लोग क्षेत्र की जमीन को खेती योग्य जमीन बताकर निर्माण के विरोध में उतर आए हैं.