ETV Bharat / state

भरेड़ी स्कूल में क्वारंटाइन लोगों को देख घबराए अभिभावक, बच्चों संग लौटे वापिस - hamirpur news

भोरंज के सीनियर सेकंडरी स्कूल भरेड़ी में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का अभिभावकों संग क्षेत्र के लोगों ने विरोध जताया है. लोगों का कहना है कि स्कूल में एडमिशन करवाई जा रही है और ऐसे में बच्चों का स्कूल में जाना सुरक्षित नहीं है. लोगों ने बाजार में स्थित क्वारंटाइन सेंटर को शिफ्ट करने की मांग की है.

quarantine center in Bharedi school
भरेड़ी स्कूल में क्वारंटाइन सेंटर.
author img

By

Published : May 14, 2020, 11:58 AM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के सीनियर सेकंडरी स्कूल भरेड़ी में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर के चलते स्कूल में बच्चों की एडमिशन करवाने आए अभिभावक अपने बच्चों संग उल्टे पांव भाग गए. खौफ में आए अभिभावक बच्चों की एडमिशन करवाए बिना ही स्कूल के गेट से वापिस लौट रहे हैं.

दरअसल, भरेड़ी स्कूल में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है और यहां पर बाहरी राज्यों से आए हुए दो लोगों को रखा गया है. बीते बुधवार की सुबह स्कूल में कुछ अभिभावक अपने बच्चों को एडमिशन दिलवाने के लिए स्कूल में लाए थे. इस समय गुजरात से आए दो लोगों को स्कूल में लाया गया और इस बात का पता चलने पर अभिभावक बच्चों संग बिना एडमिशन करवाए ही घर वापिस लौट गए.

इस बारे में सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरेड़ी के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र ठाकुर का कहना है कि स्कूल में छात्रों की एडमिशन शुरू हो गई है. स्कूल में क्वारंटाइन सेंटर होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एडमिशन लेने आने वाले बच्चे और अभिभावक स्कूल में क्वारंटाइन लोगों को देख गेट से ही वापिस लौट रहे हैं.

बता दें कि भरेड़ी स्कूल बाजार में ही स्थित है और स्कूल के आसपास लोगों की भीड़ रहती है. बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से आग्रह किया है कि इस सेंटर को बदला जाए. स्थानीय लोग भी स्कूल के कुएं से पीने के लिए पानी भरते हैं.

स्थानीय लोगों के साथ ग्राम पंचायत अमरोह, पपलाह, गरसाहड़ आदि के प्रतिनिधियों ने भी भोरंज प्रशासन से मांग की है कि स्कूल में छात्रों की एडमिशन शुरू है, बच्चे स्कूल आ रहे हैं और यहां पर क्वारंटाइन सेंटर का बनाया जाना बिल्कुल सही नहीं है. ग्रामीणों की मांग है कि इस स्कूल को तुरंत कहीं और शिफ्ट किया जाए.

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के सीनियर सेकंडरी स्कूल भरेड़ी में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर के चलते स्कूल में बच्चों की एडमिशन करवाने आए अभिभावक अपने बच्चों संग उल्टे पांव भाग गए. खौफ में आए अभिभावक बच्चों की एडमिशन करवाए बिना ही स्कूल के गेट से वापिस लौट रहे हैं.

दरअसल, भरेड़ी स्कूल में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है और यहां पर बाहरी राज्यों से आए हुए दो लोगों को रखा गया है. बीते बुधवार की सुबह स्कूल में कुछ अभिभावक अपने बच्चों को एडमिशन दिलवाने के लिए स्कूल में लाए थे. इस समय गुजरात से आए दो लोगों को स्कूल में लाया गया और इस बात का पता चलने पर अभिभावक बच्चों संग बिना एडमिशन करवाए ही घर वापिस लौट गए.

इस बारे में सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरेड़ी के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र ठाकुर का कहना है कि स्कूल में छात्रों की एडमिशन शुरू हो गई है. स्कूल में क्वारंटाइन सेंटर होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एडमिशन लेने आने वाले बच्चे और अभिभावक स्कूल में क्वारंटाइन लोगों को देख गेट से ही वापिस लौट रहे हैं.

बता दें कि भरेड़ी स्कूल बाजार में ही स्थित है और स्कूल के आसपास लोगों की भीड़ रहती है. बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से आग्रह किया है कि इस सेंटर को बदला जाए. स्थानीय लोग भी स्कूल के कुएं से पीने के लिए पानी भरते हैं.

स्थानीय लोगों के साथ ग्राम पंचायत अमरोह, पपलाह, गरसाहड़ आदि के प्रतिनिधियों ने भी भोरंज प्रशासन से मांग की है कि स्कूल में छात्रों की एडमिशन शुरू है, बच्चे स्कूल आ रहे हैं और यहां पर क्वारंटाइन सेंटर का बनाया जाना बिल्कुल सही नहीं है. ग्रामीणों की मांग है कि इस स्कूल को तुरंत कहीं और शिफ्ट किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.