ETV Bharat / state

भोरंज बीजेपी पंचायत प्रतिनिधियों को करेगी सम्मानित, पूर्व सीएम धूमल होंगे मुख्यातिथि - Hamirpur latest news

भारतीय जनता पार्टी मंडल भोरंज पंचायतों के जीते हुए प्रतिनिधियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन कर रहा है. तीन चरणों में इसका आयोजन होगा.

panchayat-representative-will-be-honored-in-bhoranj
फोटो
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 10:54 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: भारतीय जनता पार्टी भोरंज मंडल के अध्यक्ष देशराज शर्मा, महामंत्री चमन ठाकुर, अशोक ठाकुर ने संयुक्त प्रेस व्यक्ति विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली पंचायतों के जीते हुए प्रतिनिधियों के सम्मान में भारतीय जनता पार्टी मंडल भोरंज सम्मान समारोह का आयोजन कर रही है. उन्होंने कहा कोरोना की स्थिति को देखते हुए पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह तीन चरणों में करेंगे, ताकि सामाजिक दूरी भी बनी रहे और नियमानुसार कार्यक्रम हो सके.

बमसन खंड की 17 पंचायतों को किया जाएगा सम्मानित

अध्यक्ष देशराज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बमसन खंड की 17 पंचायतों बराड़ा, पंजोत, समीरपुर, बगवाड़ा, दाढ़ी, चंबोह, कंज्जयाण, टिकर बूलहा, दिम्मी, कैहरवी ,डाडू, बजडौह, बधानी, दरबयार ,अमण, कोट लागसा और धनवान का सम्मान समारोह 31 मार्च 2021 को प्रातः 10:30 सराये भवन अवाहदेवी मंदिर में होगा. पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल इस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे और भोरंज से लोकप्रिय विधायक कमलेश कुमारी इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी.

अध्यक्ष देशराज शर्मा ने कहा इस कार्यक्रम में संबंधित पंचायतों के प्रधानों, उपप्रधानों, बीडीसी सदस्यों और वार्ड सदस्यों को उनकी विजय पर व लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण इकाई में भूमिका अभिनीत करने पर सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा की भोरंज विधानसभा क्षेत्र की बची हुई 32 पंचायतों का सम्मान समारोह दूसरे चरण मे भोरंज और तीसरे चरण मे धमरोल में किया जाएगा. उ

ये भी पढ़ेंः- चरस रखने के मामले में दोषी को 10 साल का कठोर कारावास, 1 लाख का जुर्माना भी लगाया

भोरंज/हमीरपुर: भारतीय जनता पार्टी भोरंज मंडल के अध्यक्ष देशराज शर्मा, महामंत्री चमन ठाकुर, अशोक ठाकुर ने संयुक्त प्रेस व्यक्ति विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली पंचायतों के जीते हुए प्रतिनिधियों के सम्मान में भारतीय जनता पार्टी मंडल भोरंज सम्मान समारोह का आयोजन कर रही है. उन्होंने कहा कोरोना की स्थिति को देखते हुए पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह तीन चरणों में करेंगे, ताकि सामाजिक दूरी भी बनी रहे और नियमानुसार कार्यक्रम हो सके.

बमसन खंड की 17 पंचायतों को किया जाएगा सम्मानित

अध्यक्ष देशराज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बमसन खंड की 17 पंचायतों बराड़ा, पंजोत, समीरपुर, बगवाड़ा, दाढ़ी, चंबोह, कंज्जयाण, टिकर बूलहा, दिम्मी, कैहरवी ,डाडू, बजडौह, बधानी, दरबयार ,अमण, कोट लागसा और धनवान का सम्मान समारोह 31 मार्च 2021 को प्रातः 10:30 सराये भवन अवाहदेवी मंदिर में होगा. पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल इस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे और भोरंज से लोकप्रिय विधायक कमलेश कुमारी इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी.

अध्यक्ष देशराज शर्मा ने कहा इस कार्यक्रम में संबंधित पंचायतों के प्रधानों, उपप्रधानों, बीडीसी सदस्यों और वार्ड सदस्यों को उनकी विजय पर व लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण इकाई में भूमिका अभिनीत करने पर सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा की भोरंज विधानसभा क्षेत्र की बची हुई 32 पंचायतों का सम्मान समारोह दूसरे चरण मे भोरंज और तीसरे चरण मे धमरोल में किया जाएगा. उ

ये भी पढ़ेंः- चरस रखने के मामले में दोषी को 10 साल का कठोर कारावास, 1 लाख का जुर्माना भी लगाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.